ट्रेंडिंग
Gold Rate Today: क्या सोने में जरूरत से ज्यादा निवेश करना सही है? जानिए एक्सपर्ट का जवाब - gold rate... NPS: क्या आपने भी किया है ऐसा? तो बंद हो जाएगा NPS अकाउंट, सरकार ने बदले नियम - government has chang... RBI के रेट घटाने के बावजूद आपके होम लोन की EMI नहीं घटी है? तो अपनाएं यह रास्ता - home loan emi if y... Income Tax: महंगी घड़ी, कॉइन, पेंटिंग्स खरीदने पर अब लगेगा 1% TCS, जानिए क्या है इनकम टैक्स का यह नय... BluSmart ने फॉरेंसिंक ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को किया हायर, पता लगाएगी कहां जा रहा है फंड - blusm... Income Tax के इन 5 नियमों को समझ लीजिए, कम हो जाएगी आपकी टैक्स देनदारी - itr filing income tax rules... कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने घटाया FD पर इंटरेस्ट, चेक करें कितना कम किया ब्याज - kotak mahi... ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, OTP से होगा वेरिफिकेशन; जानिए EPFO 3.0 की हर एक डिटेल - epfo 3 expec... Income Tax Return: इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख क्या है? - income tax return wh... सुकन्या समृद्धि योजना के इंटरेस्ट में हुआ बदलाव? अप्रैल-जून 2025 में कितना मिलेगा इंटरेस्ट? जानिये ड...

BSNL का सुपरहिट प्लान! सिर्फ 126 रुपये मंथली खर्च में पूरे साल चलेगा मोबाइल, नहीं कटेगी कॉल, जानिये फायदे – bsnl superhit plan of rupees 1515 mobile active for one year no call cut sms call free

150,005

BSNL: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हमेशा से अपने सस्ते और किफायती प्रीपेड प्लानों के लिए जानी जाती है। BSNL ने दो ऐसे सालाना प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को कम कीमत में भरपूर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना SMS की सुविधा मिलती है। ये प्लान 1,515 रुपये और 1,499 रुपये के हैं, जिनका औसत मंथली खर्च 126 रुपये आता है।1,515 रुपये वाला सालाना प्लानBSNL का 1,515 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 365 दिनों यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के तहत हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है, जिससे यूजर्स को पूरे साल में कुल 720GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मुफ्त दी जाती है।संबंधित खबरेंप्लान की एक खास बात यह है कि हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट कनेक्शन 40Kbps की स्पीड से जारी रहता है, जिससे यूजर बेसिक काम जारी रख सकते हैं। हालांकि, इस प्लान में किसी भी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।मंथली खर्च सिर्फ 126 रुपयेजब 1,515 रुपये को 12 महीनों में बांटा जाए, तो इसका मासिक खर्च मात्र 126.25 रुपये बैठता है। जो लोग हर महीने रिचार्ज कराने की झंझट से बचना चाहते हैं और नियमित इंटरनेट व कॉलिंग का उपयोग करते हैं, उनके लिए यह प्लान वैल्यू फॉर मनी है।1,499 रुपये वाला सालाना प्लानBSNL का दूसरा बजट-फ्रेंडली प्लान 1,499 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को कुल 24GB डेटा दिया जाता है, जिसे वे पूरे प्लान की अवधि में अपनी सुविधानुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मौजूद है। डेटा खत्म हो जाने पर इसमें भी 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलता रहता है।OTT नहीं, लेकिन सर्विस में कोई कमी नहींदोनों प्लानों में OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा नहीं है, लेकिन कॉलिंग, SMS और इंटरनेट जरूरतों के लिए ये प्लान बेहतरीन हैं। BSNL के 1,515 रुपये और 1,499 रुपये के ये सालाना प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जो कम बजट में इसका फायादा उठाना चाहते हैं। हर महीने रिचार्ज कराने से बचने और लगातार कनेक्टेड रहने की चाह रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।लोन रिकवरी एजेंट आपके घर या दफ्तर आ सकते हैं या नहीं, क्या हैं आपके कानूनी अधिकार?

Leave A Reply

Your email address will not be published.