अपनी खुद की कार खरीदना लगभग हर इंसान का सपना होता है, जिसे पूरा करने में कार लोन काफी मददगार साबित होते हैं. लेकिन कुछ फैक्टर्स इसमें कभी-कभार अड़चन पैदा करते हैं. इन्हीं में से एक है क्रेडिट स्कोर, जो कार लोन के लिए अप्लाई करते समय एक अहम भूमिका निभाता है. अगर आपको ये पता हो कि कार लोन के लिए कितना स्कोर जरूरी होता है, तो सही ऑफर चुनने में आसानी होती है.क्रेडिट स्कोर क्यों होता है जरूरी?क्रेडिट स्कोर बताता है कि आपने अब तक लोन और क्रेडिट कार्ड को कितनी जिम्मेदारी से मैनेज किया है. अगर स्कोर अच्छा है तो न सिर्फ लोन मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं, बल्कि उस पर मिलने वाली टर्म्स भी बेहतर होती हैं. भारत में 750 या उससे ऊपर का स्कोर कार लोन के लिए अच्छा माना जाता है. हालांकि कुछ लेंडर्स 600 या उससे ऊपर के स्कोर पर भी लोन दे देते हैं. यह उनकी पॉलिसी पर निर्भर करता है.भारत में क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. 300 मतलब बहुत कमजोर स्कोर और 900 यानी बेहद अच्छा. आप मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट पर फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं. यहां से आप पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस के साथ 50 लाख रुपए तक का लोन भी ले सकते हैं. प्लेटफॉर्म पर ब्याज दर 10.5% सालाना से शुरू होती है और कोई छुपे हुए चार्ज नहीं होते हैं.कार लोन के लिए मिनिमम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिएज्यादातर लेंडर्स 750 या उससे ऊपर के स्कोर को तवज्जो देते हैं. इससे उन्हें भरोसा होता है कि आप टाइम पर लोन चुका देंगे. इतना स्कोर होने पर लोन मिलने के संभावना भी ज्यादा होती है और टर्म्स भी आपके पक्ष में रहते हैं.₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएंक्रेडिट स्कोर का कार लोन पर प्रभाव लोन अप्रूवल: अगर स्कोर 750 या उससे ऊपर है तो बैंक जल्दी लोन अप्रूव कर सकते हैं. अगर स्कोर कम है तो भी लोन मिल सकता है, लेकिन ब्याज दर ज्यादा हो सकती है.इंटरेस्ट रेट: क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, ब्याज उतना कम मिलेगा. कम स्कोर होने पर बैंक रिस्क ज्यादा समझते हैं और उसी हिसाब से ब्याज बढ़ा देते हैं.लोन टर्म्स: अच्छे स्कोर वालों को बैंक ज्यादा लचीले टर्म्स ऑफर करते हैं, जैसे लंबा रीपेमेंट पीरियड, जिससे EMI कम बनती है और मंथली बजट पर दवाब भी नहीं बढ़ता है.डाउन पेमेंट: अच्छा स्कोर होने पर कम डाउन पेमेंट में भी लोन मिल सकता है.लोन अमाउंट: हाई स्कोर पर ज्यादा लोन अमाउंट मिल सकता है, जिससे आप अपनी पसंद की महंगी गाड़ी भी खरीद सकते हैं.क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो और क्या फायदे मिलते हैंतेज प्रोसेसिंग: अच्छा स्कोर होने पर आपकी एप्लिकेशन जल्दी प्रोसेस होती है.कम डॉक्युमेंटेशन: जब लेंडर को आपकी फाइनेंशियल हैबिट्स पर भरोसा होता है, तो डॉक्युमेंटेशन कम हो जाता है.फास्ट डिसबर्समेंट: जब लोन अप्रूव हो जाता है, तो पैसा जल्दी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है.क्रेडिट स्कोर कैसे सुधार सकते हैंक्रेडिट रिपोर्ट चेक करें: अपनी रिपोर्ट में कोई गलती हो तो तुरंत ठीक करवाएं.बिल टाइम पर भरें: चाहे वो EMI हो या क्रेडिट कार्ड का बिल, सब समय पर चुकाएं.क्रेडिट कार्ड बैलेंस कम रखें: कोशिश करें कि हर कार्ड का यूज 30% लिमिट से ज्यादा न हो.पुराने अकाउंट बंद न करें: पुराने क्रेडिट अकाउंट स्कोर में मदद करते हैं, उन्हें यूं ही चालू रखें.क्रेडिट मिक्स रखें: सिर्फ एक ही टाइप का लोन लेने से स्कोर पर असर पड़ता है. क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन जैसे अलग-अलग टाइप के लोन रखें.बार-बार अप्लाई न करें: ज्यादा बार क्रेडिट के लिए अप्लाई करना स्कोर को डाउन कर सकता है. कार लोन लेने से पहले खासकर ऐसा न करें.निष्कर्ष अगर आप कार लोन लेना चाहते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत बड़ा फैक्टर हो सकता है. कम स्कोर से लोन मिलना मुश्किल हो सकता है, वहीं अच्छा स्कोर लोन अप्रूवल, बेहतर टर्म्स और कम ब्याज दर में मदद कर सकता है.मनीकंट्रोल पर आप 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ 50 लाख रुपए तक का मल्टीपर्पज पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. यहां ब्याज दर 10.5% से शुरू होती है और टॉप लेंडर्स से बेस्ट ऑफर मिलते हैं.सारांशनई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन लोन को लेकर डाउट है? जानिए कार लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर चाहिए और कैसे इसे बेहतर बनाकर फास्ट अप्रूवल पाया जा सकता है.Top बैंकों/ NBFCs से₹50 लाखतक का इंस्टेंट लोन पाएंDisclaimerयह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।लेखक के बारे मेंfintechक्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानेंयदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें
ट्रेंडिंग
Income Tax Return: आईटीआर फाइल करने की प्रक्रिया कब शुरू होगी, क्या होगी डेडलाइन? जानिए अपने हर सवाल...
अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने 1 मई से 5 साल के लिए इस पद पर रहेंगे
हर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस और शॉर्ट कैपिटल गेंस पर नहीं लगता टैक्स, जानिए क्या है नियम - capital gain...
PF से पैसा निकालना पहले से ज्यादा होगा आसान, यहां जानें EPFO ने क्या किये नए बदलाव - epfo pf transfe...
Credit Card Apply: क्या तुरंत मिल सकता है क्रेडिट कार्ड, कैसे करें अप्लाई? - how to apply for credit...
म्यूचुअल फंड में किस तारीख को कर रहे SIP, क्या रिटर्न पर इसका पड़ता है असर? - does sip date really i...
Kotak Mahindra Bank ने बदल दिये क्रेडिट कार्ड के नियम, 1 जून से होंगे लागू - kotak mahindra bank cha...
Akashaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर गोल्ड ज्वैलरी खरदीने पर मिल रहे हैं ऑफर्स, तनिष्क, कैरेटलेन म...
Business Idea: मखाना खेती से पाएं तगड़ा रिटर्न, ये बिजनेस आइडिया बदल सकता है आपकी किस्मत - makhana f...
प्राइवेट हॉस्पिटल में हर दूसरा बच्चा ऑपरेशन से ले रहा है जन्म! इंश्योरेंस कंपनियां कर रही हैं कवर मे...