ट्रेंडिंग
प्राइवेट हॉस्पिटल में हर दूसरा बच्चा ऑपरेशन से ले रहा है जन्म! इंश्योरेंस कंपनियां कर रही हैं कवर मे... इंडियन बैंक और केनरा बैंक ने ग्राहकों को दी राहत! कम होगी होम लोन EMI - indian bank canera bank redu... सिर्फ 10000 के SIP ने बनाया करोड़पति, जानिए ऐसे 2 टैक्स सेविंग्स म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में - ... Passport News: सिर्फ 15 दिनों में पासपोर्ट बनकर आ जाएगा आपके घर, फटाफट होगा पुलिस वेरिफिकेशन, जानें ... Gold Rate Today: आज शनिवार 26 अप्रैल को सस्ता हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट - gold rate t... LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें, अब दरें 8% से शुरू होगा इंटरेस्ट - lic housing fi... Business Idea: गांव से लेकर शहर में कहीं भी करें शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध... Bank Holiday: आज शनिवार को बंद रहेंगे बैंक या खुली रहेंगी ब्रांच? चेक करें RBI की लिस्ट - bank holid... यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने FD पर घटा दिया इंटरेस्ट, जानिये कितना कम किया है ब्याज - union bank of indi... Kotak Mahindra Bank ने सेविंग अकाउंट पर घटाई ब्याज दरें, कई बैंकों ने FD रेट्स में भी किया बदलाव - k...

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने में नहीं खाएंगे धोखा, सिर्फ इन बातों का रखना होगा ध्यान – akshaya tritiya 2025 if you are going to buy gold on this occasion keep these things in mind

5

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। इस मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। यह कहा जाता है कि इस मौके पर सोना खरीदने से परिवार में खुशियां और समृद्धि आती है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर जियोपॉलिटिकल स्थितियां नहीं बदलती हैं तो गोल्ड में तेजी जारी रहेगी। कई लोग इस तेजी का फायदा उठाने के लिए भी अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी गोल्ड खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।आम तौर पर अक्षय तृतीया के मौके पर लोग गोल्ड ज्वैलरी, कॉइन या बार खरीदते हैं। चूंकि, उस दिन ग्राहकों की ज्यादा भीड़ रहती है जिससे शुद्ध सोने की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह चेक करना जरूरी हो जाता है कि जो सोना आप खरीद रहे हैं उसमें मिलावट तो नहीं है। पिछले कुछ सालों में सरकार ने ऐसे कई उपाय किए हैं, जिससे मिलावटी सोना बेचना मुश्किल हो गया है। इसके बावजूद ठगे जाने का डर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।बीआईएस के हॉलमार्केट सर्टिफिकेट में कई तरह की जानकारी होती है। सबसे पहले उसमें यह लिखा होता है कि सोना कितने कैरेट का है। उस पर BIS का लोगो बना रहता है। उस पर ज्वैलर का आडेंटिफिकेशन मार्क भी होता है। हॉलमार्के वाले हर गोल्ड पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर भी होता है। यह छह संख्या का एक अल्फान्यूमेरिक कोड है, जिससे गोल्ड की ऑथेंटिसिटी का पता चलता है।संबंधित खबरेंअगर आप गोल्ड ज्वैलरी की प्योरिटी का पता लगाना चाहते हैं तो आप BIS Care App के जरिए यह काम कर सकते हैं। इसमें आपको प्योरिटी, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्किंग सेंटर के नाम का पता चल जाएगा। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से बीआईएस केयर ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर आपको HUID नंबर डालना होगा। इससे उसके हॉलमार्क स्टेटस के बारे में आपको हर जानकारी मिल जाएगी।कई लोगों को कैरेट को लेकर कन्फ्यूजन होता है। दरअसल, गोल्ड की शुद्धता का पता उसके कैरेट से चल जाता है। 24 कैरेट गोल्ड को सबसे शुद्ध माना जाता है। 24 कैरेट गोल्ड का मतलब है कि वह 99.9 फीसदी प्योर है। आम तौर पर 24 कैरेट का गोल्ड मार्केट में कॉइन और बार के रूप में उपलब्ध होता है। इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड आता है। इसका मतलब है कि इसमें शुद्धता 91.6 फीसदी है। ज्वैलरी बनाने के लिए इसी गोल्ड का इस्तेमाल होता है। 18 कैरेट और 14 कैरेट का भी गोल्ड आता है। इसकी शुद्धता सबसे कम होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.