Kotak Mahindra Bank ने सेविंग अकाउंट पर घटाई ब्याज दरें, कई बैंकों ने FD रेट्स में भी किया बदलाव – kotak mahindra bank has reduced the interest rate on savings accounts by 25 basis points
Kotak Mahindra Bank: कोटक बैंक सेविंग अकाउंट पर ब्याज घटा दिया है। ने 25 अप्रैल 2025 से कुछ बैलेंस स्लैब्स के लिए सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती की है। अब जिन खातों में 5 लाख से 50 लाख रुपये तक का अमाउंट हैं, उन्हें सालाना 4.75% ब्याज मिलेगा, जो पहले 5% था। हालांकि, बाकी बैलेंस स्लैब्स के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।50,000 रुपये तक के बैलेंस पर अब भी 3.50% सालाना ब्याज मिलेगा।50 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर ब्याज दर 5.50% सालाना बनी रहेगी।संबंधित खबरेंKotak Bank पहले भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा चुका है। इस ट्रेंड को देखते हुए कई अन्य बैंकों ने भी एफडी पर रेट्स में बदलाव किए हैं।IDBI बैंक ने भी घटाई FD रेट्सIDBI बैंक ने अपनी Utsav स्पेशल FD स्कीम की ब्याज दरों में कमी की है। हालांकि, इस स्कीम में निवेश की अंतिम तारीख को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दिया गया है। नई दरें अब इन तीन स्पेशल पीरियड पर लागू होंगी। ये स्पेशल एफडी 444 दिन, 555 दिन और 700 दिन है।उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी घटाया FD ब्याजUjjivan Small Finance Bank ने भी 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर कुछ विशेष पीरियड के लिए ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट तक की कमी की है।12 महीने से कम पीरियड वाली एफडी पर ब्याज दर 7.90% कर दी गई है (पहले 8.10%)।18 महीने की एफडी पर अब 8.05% मिलेगा (पहले 8.25%)।सीनियर सिटीजन को सभी पीरियड की एफडी पर 0.50% का एक्स्ट्रा ब्याज दिया है।अब EPF अकाउंट ट्रांसफर कराने में नहीं आएगी दिक्कत, EPFO ने उठाया यह बड़ा कदम