ट्रेंडिंग
Plan Ahead Sale: समर वेकेशन प्लान कर रहे लोगों की मौज, सिर्फ ₹1199 में हवाई सफर का मौका दे रही इंडिग... इंडियन बैंक ने लॉन्च की दो नई एफडी स्कीमें, 444 दिनों की स्कीम पर मिलेगा 7.90% इंटरेस्ट - indian ban... Property: घर खरीदते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो RERA भी नहीं कर पाएगा मदद - buying propert... SBI ने करोंड़ो ग्राहकों को दी राहत! MCLR में नहीं किया बदलाव, नहीं बढ़ेगी होम लोन EMI - sbi state ba... EPF Online Withdrawal: पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका - how to w... Gold Rate Today: 2000 रुपये सस्ता हुआ सोना, एक महीने के निचले स्तर पर गोल्ड, गुरुवार 15 मई को सोने क... Mutual Funds vs FII: म्यूचुअल फंड्स को पसंद आए ये आईटी शेयर, विदेशी निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली ने द... Gold Rate Today: सोना एक महीने के निचले स्तर पर आने से डरे निवेशक, क्या यह गोल्ड में बड़ी गिरावट की ... पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है, जानिए कैसे CGHS की पुरानी वेबसाइट हुई बंद! अब यहां करनी होगी पेमेंट - cghs payment old website closed now need ...

ATM Charges Hike: 1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ा दिया है चार्ज – atm cash withdrawal costlier from may 2025 rbi hikes charges how to save money

7

ATM Charges Hike: अगर आप ATM से अक्सर पैसे निकालते हैं, तो 1 मई 2025 से आपको ज्यादा पैसे चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM चार्ज में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है और यह बदलाव 1 मई से लागू होगा। आइए जानते हैं कि ATM फीस में क्यों बढ़ोतरी हो रही है, इसका असर किन ग्राहकों और कितना पड़ेगा।ATM शुल्क में कितनी बढ़ोतरी हुई है?संबंधित खबरेंनए नियमों के तहत फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने के बाद अब प्रत्येक एटीएम निकासी पर ₹23 शुल्क लगेगा, जो अभी ₹21 है। यह बढ़ा हुआ शुल्क 1 मई 2025 से लागू होगा। इसका मतलब कि जो ग्राहक ATM का अधिक इस्तेमाल करेंगे, उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहींग्राहकों को अब भी अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजैक्शन और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। हालांकि, इसके अधिक बार ATM से निकासी पर आपको बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा।छोटे बैंकों पर अधिक असरएक्सपर्ट के मुताबिक, एटीएम शुल्क में यह बढ़ोतरी छोटे बैंकों पर ज्यादा असर डालेगी। छोटे बैंकों के पास सीमित संख्या में एटीएम हैं और वे बड़े बैंकों के नेटवर्क पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में उनके ग्राहकों को फ्री लिमिट खत्म होने के बाद अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा। ऐसे में काफी ज्यादा ATM का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अपना बैंक बदलने पर भी विचार कर सकते हैं।ATM चार्ज में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?दरअसल, व्हाइट-लेबल यानी थर्ड पार्टी ATM ऑपरेटर और बैंक काफी समय से चार्ज में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। उनकी दलील थी कि ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ने की वजह से ATM चलाने में अब नुकसान हो रहा है। ऐसे में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आरबीआई से चार्ज बढ़ाने की सिफारिश की, जिसे केंद्रीय बैंक ने अपनी मंजूरी दे दी है।बैंक ग्राहकों को क्या करना चाहिए?अगर आप ATM का इस्तेमाल काफी कम या महीने में एक-दो बार ही करते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं। लेकिन, अगर आप ATM का ज्यादा यूज करते हैं, तो फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट के भीतर रहने के लिए अपने होम बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं या डिजिटल भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं।यह भी पढ़ें : Gold Price: तीन दिन में ₹4,300 सस्ता हुआ सोना, खरीदारी करें या और ज्यादा गिरावट का इंतजार?

Leave A Reply

Your email address will not be published.