Haryana School Summer Vacation 2025: हरियाणा के स्कूलों में कब शुरू होंगी छुट्टियां? जानिये डिटेल्स – haryana school summer vacation 2025 when summer starts in haryana check details inside
Haryana School Summer Vacation 2025: उत्तर भारत में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और हरियाणा के छात्र और पेरेंट्स बेसब्री से स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacation) की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। मौजूदा मौसम और पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार छुट्टियां कुछ पहले शुरू हो सकती हैं।2025 के लिए संभावित छुट्टियों का शेड्यूलपिछले कुछ सालों के ट्रेंड और इस बार की गर्मी को देखते हुए, 2025 में भी गर्मी की छुट्टियां जल्दी शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि मई के आखिरी हफ्ते से aछुट्टियां शुरू हो जाएं और जून के आखिर तक चलें।संबंधित खबरें2024 में क्या हुआ था?पिछले साल 2024 में भी हरियाणा में भीषण गर्मी की वजह से सरकार ने गर्मी की छुट्टियां पहले कर दी थीं। पहले यह छुट्टियां 1 जून से शुरू होनी थीं, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए 28 मई से ही स्कूल बंद कर दिए गए थे। 27 मई 2024 को हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिया था कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे।इस बार भी जल्दी मिल सकती हैं छुट्टियां2025 में भी हरियाणा के कई इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। ऐसे में उम्मीद है कि सरकार जल्द ही छुट्टियों का ऐलान कर सकती है। अगर तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन आ सकता है।छात्रों और माता-पिता के लिए जरूरी सलाहछात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ को सलाह दी जाती है कि वे हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें या अपने-अपने स्कूलों से अपडेट लेते रहें। किसी भी नई जानकारी के लिए इस पेज को भी बुकमार्क कर सकते हैं ताकि समय पर सभी अपडेट मिलते रहें।Credit Card Apply: क्या तुरंत मिल सकता है क्रेडिट कार्ड, कैसे करें अप्लाई?