ट्रेंडिंग
1 मई से ATM से पैसा निकालना महंगा - how much charges will be increased by rbi on atm transaction and... होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें! - which is better buy home on a home loan or rent one watch... Ayushman Vay Vandana: दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेगा ₹10 लाख का हेल्थ कवर, जानें लाभ उठाने... 53,984 रुपये की होम लोन EMI या 53,984 का SIP? जानिये घर खरीदने के लिए क्या है बेस्ट! - buying a hous... Gold Rate Today: क्या आपको भी लगता है कि गोल्ड 140000 प्रति 10 ग्राम तक नहीं जाएगा? तो यह रिपोर्ट पढ... Gold: क्या आप पुराने बिना हॉलमार्क वाले सोने के गहने बेच सकते हैं? यहां जानिये नए नियम - gold price ... खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा - in hand ... आपका क्रेडिट स्कोर 550 है? जानिए आपको क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं - credit score if your credit sc... PM Kisan 20th Installment: जून की इस तारीख को आएगा पीएम किसान का पैसा? यहां जानें डिटेल्स - pm kisan... होम लोन लेकर घर खरीदें या किराए पर रहें, दोनों में से किसमें है ज्यादा फायदा? - home loan vs rent wh...

खुशखबरी! इस महीने से बढ़ जाएगी आपकी इनहैंड सैलरी, टैक्स रिबेट और नए स्लैब से मिलेगा फायदा – in hand salary hike new income tax rebate and slab changes 2025 explained

5

अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं, तो अप्रैल में आपका वेतन बढ़कर आ सकता है। केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत नए टैक्स रीजीम (New Tax Regime) में अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय को विशेष रिबेट के जरिए टैक्स-फ्री कर दिया गया है। साथ ही, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स स्लैब्स में भी बदलाव किया गया है। इससे अलग-अलग सैलरी स्तरों पर टैक्स का बोझ कम होगा।इसका मतलब है कि वित्त वर्ष 2025-26 के पहले महीने यानी अप्रैल से ही आपकी इन-हैंड सैलरी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब आपके वेतन से कम टीडीएस (TDS) कटेगा। आइए समझते हैं कि आपकी सालाना आय के हिसाब से आपकी सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी।वित्त वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित इनकम टैक्स स्लैब (नया सिस्टम) इनकम स्लैब टैक्स रेट ₹0-4 लाख शून्य ₹4-8 लाख 5% ₹8-12 लाख 10% ₹12-16 लाख 15% ₹16-20 लाख 20% ₹20-24 लाख 25% ₹24 लाख से अधिक 30% संबंधित खबरेंसरकार ने इनकम टैक्स के सेक्शन 87A के तहत ₹12 लाख तक की आय वालों के लिए पूरी टैक्स रिबेट का प्रावधान किया है। इससे उन्हें वित्त वर्ष 2025-26 में कोई इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।हालांकि, आपको ध्यान देना होगा कि यह टैक्स में छूट (Exemption) नहीं, बल्कि रिबेट (Rebate) है। इसका मतलब कि पहले स्लैब रेट के अनुसार टैक्स कैलकुलेशन होगा, फिर रिबेट देकर टैक्स देनदारी को खत्म कर दिया जाएगा। यह राहत ₹12 लाख तक की सालाना इनकम वालों के लिए रहेगी।आपकी मंथली सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी? सालाना सैलरी सालाना टैक्स बचत मासिक अतिरिक्त सैलरी ₹12 लाख ₹80,000 ₹6,650 ₹16 लाख ₹50,000 ₹4,150 ₹18 लाख ₹70,000 ₹5,830 ₹20 लाख ₹90,000 ₹7,500 ₹25 लाख ₹1,10,000 ₹9,150 ₹50 लाख ₹1,10,000 ₹9,150 अब मिसाल के लिए, अगर आपकी सालाना सैलरी ₹12 लाख है, तो टैक्स रियायत के चलते आपकी मासिक सैलरी करीब ₹6,650 बढ़ सकती है। इसी तरह, ₹16 लाख सालाना आय वालों की सैलरी में करीब ₹4,150 प्रति माह का इजाफा होगा। ₹18 लाख आय वालों के हाथ में अब सालाना ₹70,000 या लगभग ₹5,830 प्रति माह अतिरिक्त आएंगे।‘₹12 लाख से थोड़ा ज्यादा’ वालों को मार्जिनल रिलीफअब ₹12 लाख तक की आय टैक्स-फ्री है, लेकिन अगर आपकी इनकम इससे थोड़ा अधिक है, तो भी आपको मार्जिनल रिलीफ मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आपकी अतिरिक्त आय पर टैक्स आपकी अतिरिक्त कमाई से ज्यादा नहीं होगा। ₹12.85 लाख की इनकम → केवल ₹10,000 टैक्स देनदारी ₹13.25 लाख की इनकम → केवल ₹50,000 टैक्स देनदारी ₹13.45 लाख की इनकम → केवल ₹70,000 टैक्स देनदारी टैक्स रेट में इन बदलाव के चलते सरकारी खजाने को तगड़ी चपत भी लगेगी। सरकार को लगभग ₹1 लाख करोड़ रुपये के डायरेक्ट टैक्स रेवेन्यू राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।नोट: ये टैक्स सेविंग से जुड़े अनुमानित आंकड़े हैं। सटीक टैक्स कैलकुलेशन के लिए आप अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह ले सकते हैं।यह भी पढ़ें : ITR Filing 2025: कब मिलेगा Form 16, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग कब होगी शुरू?

Leave A Reply

Your email address will not be published.