ट्रेंडिंग
ITR Filing 2025: किसे भरना होता है ITR-4 फॉर्म, इस बार क्या हुए हैं बदलाव? - itr filing 2025 who sho... Travel Tips: विदेश में छुट्टी मनाने का है प्लान? फ्लाइट, होटल और घूमने पर ऐसे बचाएं हजारों रुपये - h... पर्सनल लोन : इन आसान स्टेप्स की मदद से बेस्ट पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं सैलरीड कर्मचारी Gold Rate Today: आज 2,000 रुपये महंगा हुआ सोना, जानिये मंगलवार 6 मई का गोल्ड रेट - gold rate today o... Gold rate today: क्या गोल्ड सच में निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प है? यहां जानिए इस सवाल का जवाब - go... बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाया स्पेशल FD पर इंटरेस्ट! अब 444 दिनों की एफडी पर मिलेगा इतना इंटरेस्ट - bank o... ITR Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया ITR-2 फॉर्म, जानिए 5 बड़े बदलाव - income tax departm... क्या होगा अगर पुरानी कंपनी के PF को नई कंपनी के साथ ट्रांसफर नहीं करेंगे? नहीं मिलेगा इंटरेस्ट, जानि... अपना 25000 रुपये का ट्रैफिक चालान करना है जीरो? 10 मई को दिल्ली मे लग रही है लोक अदालत - want to mak... Health Insurance: कैसे चुनें सबसे सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान? इन 6 बातों का रखें ध्यान - how to choo...

Ayushman Vay Vandana: दिल्ली में बुजुर्गों को मुफ्त में मिलेगा ₹10 लाख का हेल्थ कवर, जानें लाभ उठाने का पूरा प्रोसेस – ayushman vay vandana scheme delhi elderly health coverage registration details

12

Ayushman Vay Vandana: दिल्ली सरकार ने ‘आयुष्मान वय वंदना’ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत 70 साल और इससे ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को ₹10 लाख तक का हेल्थ कवर दिया जाएगा। इसमें ₹5 लाख केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) से दिए जाएंगे। वहीं, बाकी ₹5 लाख का अतिरिक्त कवर दिल्ली सरकार देगी।ये हेल्थ कार्ड पूरे मेडिकल रिकॉर्ड को स्टोर करेंगे, नियमित चेक-अप्स को आसान बनाएंगे और आपातकालीन सेवाओं की जानकारी देंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “जो व्यक्ति 70 साल या उससे ऊपर हैं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए सिर्फ दो चीजें चाहिए, दिल्ली का निवासी होना और आधार कार्ड।” दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह के मुताबिक, यह योजना पोर्टेबल है, यानी दिल्ली से बाहर रहने वाले दिल्ली के निवासी भी इसका लाभ उठा सकेंगे।आयुष्मान वय वंदना योजना के पात्रता आवेदक की आयु 70 साल या इससे अधिक होनी चाहिए। कमाई या फिर वित्तीय स्थिति की कोई बंदिश नहीं है। आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए। लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। संबंधित खबरेंआयुष्मान वय वंदना कार्ड से क्या मिलेगा?स्वास्थ्य कवर: ₹10 लाख तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर, जिसमें ₹5 लाख केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) से और ₹5 लाख दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। कैशलेस इलाज: भारत में सरकारी और पंजीकृत निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज। मुफ्त डायग्नोस्टिक्स: सभी डायग्नोस्टिक टेस्ट और स्वास्थ्य चेक-अप्स मुफ्त। पर्सनल हेल्थ कार्ड: सभी लाभार्थी को एक यूनीक हेल्थ कार्ड मिलेगा। इसमें उनकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री और आपातकालीन सेवा डिटेल होंगी। आयुष्मान वय वंदना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?आयुष्मान वय वंदना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गया है। पात्र वरिष्ठ नागरिक आधिकारिक AB PM-JAY पोर्टल पर जाकर अपना आधार कार्ड देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद पर्सनल हेल्थ कार्ड मिलेगा, जिससे वे योजना के लाभ उठा सकेंगे। आयुष्मान वय वंदना के लिए रजिस्ट्रेशन उपयुक्त अस्पताल, आयुष्मान ऐप या आधिकारिक लाभार्थी पोर्टल के जरिए भी किया जा सकता है।फ्री इलाज के लिए अस्पताल कैसे खोजें?AB PM-JAY के तहत सभी सार्वजनिक अस्पताल अपनेआप रजिस्टर्ड होते हैं। वहीं, निजी अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों द्वारा रजिस्टर्ड किया जाता है। रजिस्टर्ड हॉस्पिटल खोजने के लिए PM-JAY हॉस्पिटल सर्च पोर्टल पर जाएं यहां अपना राज्य और जिला चुनें। फिर अस्पताल का प्रकार या विशेषज्ञता जैसे फिल्टर लगाकर ‘सर्च’ पर क्लिक करें। यह भी पढ़ें : म्यूचुअल फंड में किस तारीख को करनी चाहिए SIP, क्या रिटर्न पर इसका पड़ता है असर?

Leave A Reply

Your email address will not be published.