Bank Holiday: कल गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 1 मई की छुट्टी – bank holiday 1 may 2025 sbi hdfc close on labour day maharashtra diwas why rbi give holiday to banks 1 may
Bank Holiday Thursday 1 May 2025: कल गुरुवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। 1 मई 2025 को बैंक देश के ज्यादतर राज्यों में बंद रहेंगे। यानी ग्राहक गुरुवार को बैंक जाकर अपना काम नहीं निपटा सकते। यहां जानें RBI ने कल गुरुवार 1 मई 2025 की छुट्टी क्यों दी है और किन राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।1 मई को क्यों बंद रहेंगे बैंक?गुरुवार 1 मई को बैंक महाराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार, कोलकाता, गोवा, आंधप्रदेश जैसे तमाम राज्यों में बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में बैंक महाराष्ट दिवस के कारण बैंक बंद हैं। वहीं, बाकि सभी राज्यों में बैंक लेबर डे के कारण नहीं खुलेंगे। यहां बैंक लेबर डे के कारण बंद हैं।संबंधित खबरें1 मई को बंद रहेंगे बैंक 1 मई (गुरुवार) – मजदूर दिवस / महाराष्ट्र दिवस: बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।मई में छुट्टियों की पूरी लिस्ट4 मई (रविवार) – रविवार9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर जयंती: कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।10 मई (शनिवार) – मई महीने का दूसरा शनिवार11 मई (रविवार) – रविवार12 मई (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा: अगरतला, आइज़ोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।16 मई (शुक्रवार) – राज्य दिवस: गंगटोक में बैंक अवकाश रहेगा।18 मई (रविवार) – रविवार24 मई (शनिवार) – चौथा शनिवार25 मई (रविवार) -रविवार26 मई (सोमवार) – काजी नजरुल इस्लाम की जयंती: अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती: शिमला में बैंक बंद रहेंगे।क्या ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस मिलेंगी?हालांकि बैंक शाखाएं इन छुट्टियों पर बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स सामान्य रूप से काम करते रहेंगे। ग्राहक फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और अन्य ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी बैंक शाखा से जुड़े काम समय से पहले निपटा लें, ताकि छुट्टियों के दौरान कोई असुविधा न हो।RBI की मई महीने की छुट्टियों की लिस्ट मई 2025 1 9 12 16 26 29 अगरतला • • अहमदाबाद आईजॉल • इंफाल • ईटानगर • कानपुर • कोच्ची • कोलकाता • • • कोहिमा गंगटोक • गुवाहाटी • चंडीगढ़ चेन्नै • जम्मू • जयपुर तिरुवनंतपुरम • देहरादून • नई दिल्ली • नागपुर • • पटना • पणजी • बंगलूर • बेलापुर • • भुवनेश्वर भोपाल • मुंबई • • राँची • रायपुर • लखनऊ • श्रीनगर • शिमला • • शिलांग हैदराबाद – आन्ध्र प्रदेश • हैदराबाद – तेलंगाना • RBI छुट्टियों की लिस्ट छुट्टियों का कारण दिन महाराष्ट्र दिन/मई दिवस (मजदूर दिवस) 1 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 9 बुद्ध पूर्णिमा 12 राज्य दिवस 16 काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन 26 महाराणा प्रताप जयंती 29 Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का है प्लान? यहां जानें 22 कैरेट