ट्रेंडिंग
ITR Filing 2025: इस साल नए फॉर्मेट में मिलेगा Form 16, क्या है इसकी वजह? - itr filing 2025 new form ... Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने दिया आम आदमी को झटका, दूध की कीमतों में 2 रुपये की... SEBI चीफ ने SME IPO से 'सजग' रहने की दी सलाह, कहा- सिर्फ उम्मीद पर न लगाएं पैसा - investors should b... Personal Loan: कितने समय के लिए लेना चाहिए लोन, EMI कम कराना सही या टेन्योर? - personal loan tenure ... Gold Price Today: अक्षय तृतीया के दिन 99500 रुपये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, 37% चढ़े दाम - gold pric... IndusInd बैंक ने घटाया FD पर ब्याज! लेकिन सिर्फ 91 दिनों की एफडी पर दे रहा है 7% का ब्याज - indusind... Gold Buying: रुपया या डॉलर, किस करेंसी से गोल्ड खरीदने पर होगा ज्यादा फायदा? - gold vs dollar vs rup... पर्सनल लोन के लिए कम से कम सैलरी: पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे करें? Vivad Se Vishwas 2.0: पेंडिंग इनकम टैक्स मामला निपटाने का आज आखिरी दिन, उठाएं मौके का फायदा - vivad ... Dabur का '100% फ्रूट जूस' का दावा कानून का शत-प्रतिशत उल्लंघन, FSSAI ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहा - fs...

Indian Citizenship Proof: अब आधार, PAN या राशन कार्ड से साबित नहीं होगी आपकी नागरिकता! इन दो डॉक्यूमेंट का होना बेहद जरूरी – aadhaar pan ration card will not use as citizenship proof delhi police two documents voter id card passport rohingya

5

अब आप आधार कार्ड, पैन कार्ड या राशन कार्ड के जरिए अपनी नागरिकता साबित नहीं कर सकते हैं। साफ शब्दों में कहें, तो अगर आपके पास ये तीन दस्तावेज भी हैं, तो भी आप इनके आधार पर ये साबित नहीं कर पाएंगे कि आप भारतीय नागरिक हैं या नहीं। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि अब केवल वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट ही नागरिकता के प्रमाण के तौर पर माने जाएंगे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है।दरअसल पिछले साल अक्टूबर से चल रहे वैरिफिकेशन कैंपेन के दौरान पाया गया कि बड़ी संख्या में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक, खास तौर पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या, आधार, पैन और राशन कार्ड का इस्तेमाल करके भारतीय नागरिकता का झूठा दावा कर रहे थे।हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने कहा, “कई अवैध अप्रवासियों के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड और यहां तक ​​कि UNHCR (शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त) की ओर से जारी किए गए कार्ड भी पाए गए हैं। इससे भारतीय नागरिकों की सही पहचान करना मुश्किल हो गया। इसलिए, अब वोटर आईडी कार्ड या भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है।”संबंधित खबरेंदिल्ली पुलिस ने सभी जिलों के DCP को अपने इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। अधिकारी ने कहा कि अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि हर व्यक्ति को वापस नहीं भेज दिया जाता।दिल्ली में 3500 पाकिस्तानी नागरिकइसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने राजधानी में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मौजूदा जानकारी के अनुसार, दिल्ली में करीब 3500 पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, जिनमें करीब 520 मुस्लिम हैं, जिनमें से 400 से ज्यादा अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान लौट चुके हैं।पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद, केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का फैसला किया है, जिसमें केवल मेडिकल, राजनयिक या लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) रखने वालों को छूट दी गई है। 29 अप्रैल के बाद मेडिकल वीजा भी अमान्य माना जाएगा।दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे दिल्ली में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी जुटाएं और उन्हें तुरंत वापस भेजने के आदेश जारी करें। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से ही दीर्घकालिक वीजा रखने वाले हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा वैध रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.