ट्रेंडिंग
Bank Holiday in May 2025: मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज है पहली छुट्टी, यहां जानें बैंक हॉलिडे क... 1 मई 2025 से होंगे ये बदलाव, ATM ट्रांजेक्शन होगा महंगा, होम लोन होगा सस्ता - 1 may 2025 atm transac... LPG Price Down: मई की शुभ शुरुआत, लगातार दूसरे महीने घटी गैस की कीमतें, चेक करें लेटेस्ट रेट - lpg p... Cloud Kitchen Business Idea: घर बैठे कैसे क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू करें, कितनी हो सकती है कमाई, जा... ITR Filing 2025: इस साल नए फॉर्मेट में मिलेगा Form 16, क्या है इसकी वजह? - itr filing 2025 new form ... Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने दिया आम आदमी को झटका, दूध की कीमतों में 2 रुपये की... SEBI चीफ ने SME IPO से 'सजग' रहने की दी सलाह, कहा- सिर्फ उम्मीद पर न लगाएं पैसा - investors should b... Personal Loan: कितने समय के लिए लेना चाहिए लोन, EMI कम कराना सही या टेन्योर? - personal loan tenure ... Gold Price Today: अक्षय तृतीया के दिन 99500 रुपये रहा 10 ग्राम सोने का भाव, 37% चढ़े दाम - gold pric... IndusInd बैंक ने घटाया FD पर ब्याज! लेकिन सिर्फ 91 दिनों की एफडी पर दे रहा है 7% का ब्याज - indusind...

Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने दिया आम आदमी को झटका, दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी – amul milk price increased by 2 rupees per liter after mother dairy check new prices for all variants

5

Amul Milk Price Hike: भारत के प्रमुख डेयरी ब्रांड ‘मदर डेयरी’ के बाद अब अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों में इजाफा करने की घोषणा की है। अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें कल यानी 1 मई 2025 से लागू होगी। अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है। इससे एक दिन पहले मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी।लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बुधवार (30 अप्रैल) को यह घोषणा की। जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दूध उत्पादों के MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन-चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बराबर होगी, जो औसत फूड इन्फ्लेशन से काफी कम है।गुजरात के आणंद स्थित फेडरेशन अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का मार्केटिंग करता है। बयान के मुताबिक, इस वृद्धि के बाद गुजरात में अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पाउच 34 रुपये में मिलेगा। जबकि ‘शक्ति’ वेरिएंट का आधा लीटर का पाउच 31 रुपये में मिलेगा।संबंधित खबरेंइससे पहले मंगलवार को प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने कच्चे माल पर बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी अपने आउटलेट, दुकानदारों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। मदर डेयरी का दूध उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी बेचा जाता है।मदर डेयरी के एक अधिकारी ने मंगलवार देर रात कहा, “खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि से निटपने के लिए यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया। खरीद पर लागत पिछले कुछ महीनों में चार से पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी है।” अधिकारी ने बताया कि खरीद लागत में वृद्धि मुख्य रूप से गर्मी के जल्दी आने और लू जैसी स्थिति बनने के कारण हुई है।दिल्ली-एनसीआर में टोंड दूध (थोक) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। फुल-क्रीम दूध (पाउच) और टोंड दूध (पाउच) की कीमत एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर क्रमश: 69 रुपये प्रति लीटर और 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं।ये भी पढ़ें- Shahid Afridi Channel Banned In India: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का YouTube चैनल भारत में बैन, भारतीय सेना के खिलाफ उगला था जहरडबल-टोंड दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। मदर डेयरी ने 500 मिली लीटर के छोटे पैक में फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। आधा लीटर फुल-क्रीम दूध की कीमत 35 रुपये, टोंड दूध की कीमत 29 रुपये, डबल-टोंड की कीमत 26 रुपये और गाय के दूध की कीमत 30 रुपये होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.