ट्रेंडिंग
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाया स्पेशल FD पर इंटरेस्ट! अब 444 दिनों की एफडी पर मिलेगा इतना इंटरेस्ट - bank o... ITR Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया ITR-2 फॉर्म, जानिए 5 बड़े बदलाव - income tax departm... क्या होगा अगर पुरानी कंपनी के PF को नई कंपनी के साथ ट्रांसफर नहीं करेंगे? नहीं मिलेगा इंटरेस्ट, जानि... अपना 25000 रुपये का ट्रैफिक चालान करना है जीरो? 10 मई को दिल्ली मे लग रही है लोक अदालत - want to mak... Health Insurance: कैसे चुनें सबसे सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान? इन 6 बातों का रखें ध्यान - how to choo... Gold Rate Today: दिल्ली में सोना 550 रुपये उछला, चांदी 400 रुपये टूटी, चेक करें दाम - gold rate toda... Home Loan: 6.6% तक आ जाएगी होम लोन की ब्याज दर? कब और कैसे मिलेगा लाभ? - home loan interest may drop... EPFO के 7 बड़े बदलाव: UAN एक्टिवेशन से लेकर PF ट्रांसफर तक, जानिए पूरी डिटेल - epfo update 7 latest ... Bank of Baroda ने घटाया FD पर ब्याज, करोड़ों ग्राहकों को लगेगा झटका - bank of baroda fixed deposit i... Travel: यादगार यादें बनाने के लिए बेस्ट हैं 5 डेस्टिनेशन, 60000 रुपये में पूरा हो जाएगा ट्रिप - best...

Swiggy expands Bolt to 500 cities a day after Zomato shutters 15-minute food delivery service – swiggy expands bolt to 500 cities a day after zomato shutters 15-minute food delivery service

6

Swiggy vs Zomato: जोमैटो (Zomato) के अपनी 15 मिनट वाली फूड डिलीवरी सर्विस को बंद करने के अगले ही दिन इसकी कॉम्पटीटर स्विगी ने अपने कारोबार का विस्तार और शहरों में कर दिया। स्विगी ने 2 मई को ऐलान किया कि उसकी 10 मिनट में फूड डिलीवरी सर्विस बोल्ट (Bolt) का विस्तार अब देश के 500 से अधिक शहरों में कर दिया गया है। इसके एक दिन पहले जोमैटो ने अपनी 15-मिनट में फूड डिलीवरी वर्टिकल्स जोमैटो क्विक (Zomato Quick) और जोमैटो एवरीडे (Zomato Everyday) को बंद किया था। जोमैटो ने इन सर्विस को चालू रखने में दिक्कतों के चलते इन्हें बंद करने का फैसला किया।अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई थी Swiggy की Boltस्विगी ने बोल्ट को पिछले साल अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था। स्विगी के मुताबिक यह इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ कि अब इसके कुल फूड डिलीवरी ऑर्डर्स का यह यह करीब 10 फीसदी हो गया है। इस सर्विस के तहत दो किलोमीटर के दायरे में स्थित रेस्टोरेंट्स के हाई-डिमांड वाले ऐसे आइटम को मेन्यू में जगह दी गई, जिन्हें तैयार करने में बहुत कम या कोई समय नहीं लगता। इस सर्विस के लिए स्विगी ने सिर्फ स्थानीय रेस्टोरेंट्स से ही नहीं बल्कि केएफसी, मैकडी, सबवे,फासोस, बर्गर किंग और क्योरफूड्स जैसे पॉपुल क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन्स से भी साझेदारी की है।Zomato vs Swiggy: डिलीवरी वर्कर्स की सुरक्षा का क्या?जोमैटो ने अपनी क्विक सर्विस जो मेनपेज पर ही रखा था और स्विगी ने भी इसे अपने लैंडिंग पेज पर ही रखा है। जोमैटो ने अपनी क्विक सर्विस जोमैटो क्विक और जोमैटो एवरीडे को ऑपरेशनल प्रॉब्लम्स की वजह से बंद किया है। वहीं स्विगी का कहना है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी वर्कर्स को यह नहीं बताया जाता कि ऑर्डर बोल्ट का है और डिलीवरी स्पीड से इंसेंटिव नहीं जुड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.