ट्रेंडिंग
Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹2650 सस्ता, 10 बड़े शहरों में इतना है रेट - gold price today on... प्राइवेट कर्मचारियों की CTC में होगा बदलाव? कंपनियां नए टैक्स रिजीम में NPS अपनाने पर कर रही विचार -... Instant Loan 5 Lakh : ऑनलाइन 5 लाख रुपए इंस्टेंट लोन के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस और एलिजिबिलिटी चेक करे... CNG Price Hike: सीएनजी भरवाना हुआ महंगा, अब इस भाव पर होगी टंकी फुल - indraprastha gas cng price hik... Swiggy expands Bolt to 500 cities a day after Zomato shutters 15-minute food delivery service - swig... Jio का सुपरहिट प्लान! सिर्फ 895 रुपये में मिलेगी 11 महीनों की वैलिडिटी, कॉल और डेटा मिलेगा फ्री - ji... प्रॉविडेंट फंड ट्रांसफर, टैक्स और UAN जेनरेट करना हुआ पहले से आसान, EPFO ने बदले नियम - epfo change ... Gold Price Today: दिल्ली में सोना 1,080 रुपये चढ़ा, 96000 रुपये के पार सोना - gold price today gold ... दिल्ली की तंग गलियों से शिफ्ट होगा चांदनी चौक-सदर बाजार! दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कही ये... Gold Price: पीक से 7000 रुपये नीचे आया सोना, क्या करना चाहिए निवेश? - gold prices have declined by o...

प्राइवेट कर्मचारियों की CTC में होगा बदलाव? कंपनियां नए टैक्स रिजीम में NPS अपनाने पर कर रही विचार – firms look to include nps in ctc structures to reduce tax burden say cas

3

New Tax regime: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का कहना है कंपनियां अब अपने कर्मचारियों के सैलरी पैकेज को कॉरपोरेट NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) के मुताबिक रिस्ट्रक्चर करने में दिलचस्पी दिखा रही है। साथ ही कर्मचारियों की ओर से भी इसमें दिलचस्पी देखने को मिल रही है। खासतौर से वे कर्मचारी, जो HRA (हाउस रेंट अलाउंस) का क्लेम नहीं करते और अब नई टैक्स रिजीम को अपना रहे हैं। इसके पीछे नया टैक्स रिजीम और कर्मचारियों के बीच टैक्स बचत को लेकर बढ़ती जागरूकता अहम वजह मानी जा रही है।मुंबई स्थित हसमुख शाह एंड कंपनी एलएलपी के सीनियर पार्टनर भावेश शाह ने बताया, “इस अप्रैल में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर को कॉरपोरेट NPS में शामिल करने के लिए पूछताछ की है। कंपनियां अब CTC (कॉस्ट टू कंपनी) के फ्लेक्सी लाभ वाले हिस्से में NPS को जोड़ने पर विचार कर रही हैं।”नई टैक्स रिजीम में बचत का मौकानए टैक्स सिस्टम में जहां अधिकतर टैक्स छूट को हटा दिया गया है, वहीं धारा 80CCD(2) के तहत कॉरपोरेट NPS में कंपनी की ओर से किए गए NPS योगदान पर 14% तक की छूट अब भी उपलब्ध है। यही कारण है कि सैलरी वाले कर्मचारी इसे अपनाकर अपनी टैक्स देनदारी घटाने की कोशिश कर रहे हैं।संबंधित खबरेंTaxAaram.com के फाउंडर और डायरेक्टर मयंक मोहनका ने कहा, “स्पेशल अलाउंसेज टैक्सेबल होते हैं, इस वजह से कंपनियां अब इस हिस्से को कॉरपोरेट NPS में कन्वर्ट कर रही हैं जिससे कर्मचारी की टैक्सेबल इनकम कम की जा सके।”Taxmann के वाइस प्रेसिडेंट नवीन वाधवा ने कहा, “नई टैक्स रिजीम में 14% NPS योगदान की छूट पुरानी व्यवस्था के 10% से अधिक है। इससे कर्मचारी अब नई व्यवस्था की ओर झुकते नजर आ रहे हैं।” वो बताते हैं कि 12.75 से 14 लाख रुपये सालाना कमाने वाले कर्मचारी NPS का चयन कर अपनी इनकम को टैक्स छूट सीमा में ला सकते हैं।HRA वाले ही टिके पुराने ढांचे परमयंक मोहनका कहते हैं, “सिर्फ वही कर्मचारी जो ₹85,000 या उससे ज्यादा किराया दे रहे हैं और HRA क्लेम करते हैं, उनके लिए ही पुरानी टैक्स व्यवस्था फायदेमंद रह गई है। बाकी अधिकतर सैलरीड क्लाइंट्स अब नई व्यवस्था को अपना चुके हैं।”वाधवा के मुताबिक, केवल वही कर्मचारी पुरानी टैक्स रिजीम में रहकर फायदा उठा सकते हैं जिनकी सैलरी ₹24 लाख से अधिक है और जो 8 लाख रुपये से अधिक की टैक्स छूट का दावा कर पाते हैं। HRA यहां एकमात्र बड़ी टैक्स छूट है जिसकी कोई तय ऊपरी सीमा नहीं है।माता-पिता को किराया देने में बरतें सावधानीकई कर्मचारी पुराने टैक्स सिस्टम में HRA क्लेम करने के लिए अपने माता-पिता को किराया देते हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि किराये में अचानक भारी बढ़ोतरी से आयकर विभाग की जांच हो सकती है। मुंबई के सीए चिराग चौहान कहते हैं, “यह टैक्स के लिहाज से सही है, लेकिन किराया बहुत अधिक दिखाकर टैक्स बचाने की कोशिश करने वालों को धारा 143(3) के तहत आयकर विभाग की जांच का सामना करना पड़ सकता है।” इसलिए, अगर आप अपने माता-पिता को किराया दे रहे हैं तो रेजिस्टरड रेंट एग्रीमेंट और रेंट रसीदों का होना जरूरी है।यह भी पढ़ें- दिल्ली की तंग गलियों से शिफ्ट होगा चांदनी चौक-सदर बाजार! दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कही ये बातडिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.