School Holidays in May Month 2025: मई में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल? यहां चेक करें पूरी लिस्ट – may 2025 ki school chuttiyan school holidays all school close on these days in may month summer vacation dates
School Holidays in May Month 2025: जैसे ही मई का महीना आता है, बच्चों और पेरेंट्स की नजरें स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों की घोषणा पर टिक जाती हैं। साल 2025 में भी अधिकतर राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां मई महीने से शुरू हो रही हैं। हालांकि, छुट्टियों की तारीखें राज्य और बोर्ड के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे में हम आपके लिए मई 2025 की स्कूल छुट्टियों और समर वेकेशन की एक आसान और पूरी लिस्ट बता रहे हैं, जिससे आप अपनी छुट्टियों की योजना बेहतर तरीके से बना सकें।1 मई को अनिवार्य हॉलिडेमजदूर दिवस (Labour Day) के मौके पर देश के कई राज्यों में 1 मई 2025 को स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहें। महाराष्ट्र में इसी दिन महाराष्ट्र दिवस भी मनाया जाता है, जो 1960 में राज्य के गठन की याद दिलाता है। गुजरात में भी इसी दिन गुजरात दिवस मनाया जाता है।संबंधित खबरेंराज्यों के अनुसार समर वेकेशन की तारीखेंउत्तर भारत जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में मई के मध्य से जून के अंत तक गर्मी की छुट्टियां दी जाती हैं। इस दौरान गर्मी क प्रकोप सबसे ज्यादा रहता है, इसलिए स्कूलों को बंद रखना जरूरी होता है। दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां अप्रैल से ही शुरू हो जाती हैं और जून की शुरुआत तक चलती हैं।पूर्वी भारत के राज्य जैसे बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में मई के मध्य से जून के मध्य तक छुट्टियां दी जाती हैं। इन इलाकों में गर्मी के साथ-साथ आंधी और तूफान की आशंका भी रहती है, जिससे स्कूल चलाने में दिक्कतें आती है।महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जैसे पश्चिमी राज्यों में भी छुट्टियां मई की शुरुआत से लेकर जून के मध्य या अंत तक रहती हैं। मुंबई जैसे तटीय इलाकों में जहां समुद्री हवा थोड़ी राहत देती है, वहीं अंदरूनी एरिया में तापमान काफी अधिक होता है।छुट्टियों की तारीख1 मई 2025 (गुरुवार) – मजदूर दिवस (अधिकांश राज्यों में पब्लिक हॉलिडे)1 मई 2025 – महाराष्ट्र दिवस (महाराष्ट्र में विशेष हॉलिडे)1 मई 2025 – गुजरात स्थापना दिवस (गुजरात में हॉलिडे)5 मई 2025 (सोमवार) – सीता नवमी (देशभर में कई हिस्सों में मनाया जाता है)8 मई 2025 (गुरुवार) – रवींद्र जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में हॉलिडे)9 मई 2025 (शुक्रवार) – महाराणा प्रताप जयंती (राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में छुट्टी)12 मई 2025 (सोमवार) – बुद्ध पूर्णिमा (देशभर में गैजेट्ड हॉलिडे)16 मई 2025 (शुक्रवार) – सिक्किम राज्य दिवस (सिर्फ सिक्किम में हॉलिडे)24 मई 2025 (शनिवार) – काजी नजरूल इस्लाम जयंती (त्रिपुरा में मनाया जाता है)30 मई 2025 (शुक्रवार) – श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस (पंजाब में हॉलिडे)