Jio Unlimited Offer अब 25 मई 2025 तक बढ़ाया गया, IPL Final तक मिलेगा फायदा – jio unlimited offer will get till 25 may 2025 jio rupees 299 offer ipl final mobile datail
Jio: रिलायंस जियो ने अपने फेमस Jio Unlimited Offer को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब यह ऑफर 25 मई 2025 तक वैलिड रहेगा, जो कि IPL फाइनल की तारीख भी है। पहले यह ऑफर 31 मार्च तक था, फिर इसे 15 अप्रैल और बाद में 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया था। अब इसकी तारीख 25 मई तक के लिए बढ़ा दी है।इस ऑफर के जरिये लोगों को JioCinema और Disney+ Hotstar पर IPL देखने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत 299 रुपये या उससे अधिक के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान पर रिचार्ज करने वाले यूजर्स को Jio Hotstar Mobile की मुफ्त सदस्यता और 1.5GB डेटा रोजाना मिलता है।जियो का 299 रुपये का प्लानसंबंधित खबरें90 दिन का फ्री JioHotstar (4K क्वालिटी में)ग्राहक अपने मोबाइल या टीवी पर 4K क्वालिटी में क्रिकेट मैचों का मजा बिल्कुल मुफ्त ले सकते हैं। यह ऑफर 22 मार्च 2025 से IPL के पहले मैच के दिन से 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा।कैसे पाएं यह ऑफर?मौजूदा Jio ग्राहक – 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जिसमें 1.5GB प्रति दिन डेटा मिलेगा।नए Jio ग्राहक – 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कर नया Jio SIM खरीदें।ग्राहक अधिक जानकारी के लिए 60008-60008 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।इसके अलावा, Jio Unlimited Offer के तहत जियो ने Home WiFi योजना भी दी है। ऑफर के तहत यूजर्स को 50 दिनों तक मुफ्त JioFiber या Jio AirFiber सर्विस मिलती है। इसके बाद यूजर को 599 रुपये के पोस्टपेड प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, JioBharat, JioPhone और केवल वॉइस वाले वैल्यू प्लान इस ऑफर का हिस्सा नहीं हैं।HDFC Bank ने घटाया MCLR, सस्ता होगा होम लोन और कम होगी EMI