मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करना हो जाएगा महंगा, यात्रियों को अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे – travelling with mumbai airport will be expensive traveller need to pay more fees shivaji maharaj international airport
Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करना महंगा हो जाएगा। अगर आप मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपकी जेब पर अब पहले से ज्यादा भार पड़ेगा। हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA) ने यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। नई दरें 16 मई 2025 से लागू होंगी और यह व्यवस्था 31 मार्च 2029 तक प्रभावी रहेगी।घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ में बढ़ोतरीअब तक मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों को 120 रुपये यूडीएफ के रूप में देने होते थे। लेकिन नई दरों के अनुसार, यह राशि बढ़ाकर 175 रुपये कर दी गई है। वहीं, जो यात्री मुंबई में उतरते हैं, उन्हें 75 रुपये प्रति यात्री यूडीएफ देना होगा।संबंधित खबरेंअंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर ज्यादा असरअंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यूडीएफ को अब यात्रा श्रेणी के अनुसार बांटा गया है।इकनॉमी क्लास यात्रियों के लिए यह शुल्क 615 रुपये प्रति यात्री होगा।जबकि बिजनेस क्लास यात्रियों को 695 रुपये प्रति यात्री चुकाने होंगे।पहले यह शुल्क क्रमश: 260 रुपये (इकनॉमी) और 304 रुपये (बिजनेस) था। इसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर अब लगभग दोगुना बोझ पड़ेगा।एयरलाइंस के लिए राहत: लैंडिंग और पार्किंग शुल्क में कटौतीहालांकि यात्रियों पर बोझ बढ़ा है, लेकिन एयरलाइंस को कुछ राहत मिली है। नियामक ने एयरलाइनों के लिए लैंडिंग और पार्किंग शुल्क घटा दिए हैं, जिससे हवाई सफर का ऑपरेशन लागत कम हो सके। यह फैसला समान हवाई अड्डों पर प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।AERA ने क्यों लिया यह फैसला?AERA ने बयान में कहा कि यह रिवाइज विमानन संचालन को संतुलित और कुशल बनाए रखने के लिए किया गया है। सभी हितधारकों के बीच शुल्कों का समान और उचित वितरण सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है।Gold rate today: ट्रंप के बड़ी ट्रेड डील के ऐलान की उम्मीद से गोल्ड फिसला, क्या यह खरीदने का सही