ट्रेंडिंग
India-Pakistan Tension: केंद्र ने राज्यों को दिया जरूरी चीजों की कीमतों पर नजर रखने का निर्देश, न हो... May Long Weekend 2025: बुद्ध पूर्णिमा के लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 5 ऑप्शन, चेक करे... Investment Tips: फिलहाल सिर्फ 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपका पैसा नहीं डूबेगा - investment tips you... Bank Holiday: भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट - bank holida... कल से नहीं कर पाएंगे पेट्रोल पंप पर UPI पेमेंट, यहां जानें देश के किस राज्य में होगी लोगों को परेशान... MF investment : अप्रैल में तेजी के बावजूद इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश घटा, SIP की बहार कायम - m... लगातार 50वें महीने बिकवाली से अधिक खरीदारी, लेकिन अप्रैल में घट गया इक्विटी फंड में निवेश - equity f... ATM बंद होने की खबर फर्जी, PIB ने बताया व्हाट्सएप मैसेज FAKE - atm closed news is fake said pib what... भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच कराची बेकरी फिर फंसा! मालिक ने कहा- भारतीय है ब्रांड, दादा ने हैदराबाद म... बैंकिंग सेक्टर की भारत-पाकिस्तान पर निगाहें, बॉर्डर के राज्यों की डिपॉजिट्स में है इतनी तगड़ी हिस्से...

Loan: भारत में कितनी तरह के मिलते हैं लोन? यहां जानें पूरी डिटेल – most popular loan types that banks provide secured loans available in india education home loan secured loan

3

Loan: बैंक और फाइनेंशियल संस्थान लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए हर तरह के लोन देते हैं। लोन एक ऐसी सुविधा है, जिसमें व्यक्ति या संगठन एक तय अमाउंट उधार ले सकते हैं और उसे ब्याज सहित तय समय में चुकाना होता है। भारत में मिल रहे लोन 2 केटेगरी में बांटे गए हैं। पहला सिक्योर्ड लोन और दूसरा अनसिक्योर्ड लोन।सिक्योर्ड लोन (Secured Loans)सिक्योर्ड लोन में उधारकर्ता को अपनी कोई संपत्ति जैसे कि घर, गाड़ी, सोना आदि गिरवी रखना होता है। इन लोन में ब्याज दर कम और लोन अमाउंट अधिक होता है।संबंधित खबरेंहोम लोन घर खरीदने के लिए लिया जाता है, जिसमें खरीदा गया घर ही गिरवी रखा जाता है। यह लोन 15 से 30 साल के पीरियड का होता है। ब्याज दर लगभग 8.40% से 15% तक होती है।कार, बाइक या अन्य गाड़ी खरीदने के लिए यह लोन लिया जाता है। आमतौर पर गाड़ी के एक्स-शोरूम मूल्य का 85% तक लोन मिलता है। ब्याज दर कम और चुकाने की पीरियड लचीला होगा है।गोल्ड लोनसोने के आभूषण गिरवी रखकर यह लोन लिया जाता है। इसकी ब्याज दर 8% से 18% सालाना होती है और इसे कम पीरियड के लिए लिया जाता है।सिक्योरिटी के बदले लोनम्यूचुअल फंड, स्टॉक्स, बीमा पॉलिसी जैसी फाइनेंशियल एसेट्स के बदले बिना उन्हें बेचे लोन लिया जा सकता है। फंड की वैल्यू के अनुसार 65% से 85% तक लोन मिल सकता है।लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP)अपनी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर यह लोन लिया जाता है। ब्याज दर 8.40% से 12.50% तक हो सकती है। इसका इस्तेमाल एजुकेशन, बिजनेस या अन्य जरूरतों में किया जा सकता है।अनसिक्योर्ड लोन (Unsecured Loans)इस प्रकार के लोन के लिए किसी एसेस्ट्स को गिरवी नहीं रखना होता। यह लोन क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है, लेकिन इसकी ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में ज्यादा होती है। पर्सनल लोनइसका इस्तेमाल शादी, ट्रैवल, हेल्थ और एजुकेशन जैसे पर्सनल एजुकेशन के लिए किया जा सकता है। ब्याज दर 8% से 15% तक होती है।एजुकेशन लोनहायर एजुकेशन के लिए यह लोन लिया जाता है, जिसमें फीस, हॉस्टल, किताबें आदि खर्च कवर होते हैं। इसमें मोराटोरियम पीरियड की सुविधा भी होती है और ब्याज दर 8% से 16% तक हो सकती है।क्रेडिट कार्ड लोनजो लोग पहले से क्रेडिट कार्ड रखते हैं, वे अपनी क्रेडिट लिमिट के आधार पर लोन ले सकते हैं। इसकी ब्याज दर काफी अधिक होती है, जो कुछ मामलों में 53% सालाना तक भी जा सकती है।शॉर्ट-टर्म बिजनेस लोनछोटे कारोबारियों की जरूरतों जैसे वर्किंग कैपिटल, मशीनरी आदि के लिए यह लोन लिया जाता है। यह लोन जल्दी मिल जाता है और इसके लिए संपत्ति की जरूरत नहीं होती।फ्लेक्सी लोनयह ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधा है, जिसमें आपको एक क्रेडिट लिमिट मिलती है। आप जरूरत के अनुसार पैसा निकाल सकते हैं। ब्याज सिर्फ इस्तेमाल किये गए अमाउंट पर लगता है।पिता ने बेची परिवार की जमीन, बच्चों ने किया कोर्ट केस! 31 साल चले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अह

Leave A Reply

Your email address will not be published.