ट्रेंडिंग
Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹3170 महंगा, 10 बड़े शहरों में इतना है रेट - gold price today on... Bank Holiday: कल सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 12 मई की छुट्टी - bank holiday... क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान - credit card usage g... 50 साल बाद कितनी रह जाएगी ₹1 करोड़ की वैल्यू, क्या है महंगाई की मार से बचने का तरीका? - inflation ca... Gmail Fraud: यूजर्स को मिला फर्जी सिक्योरिटी अलर्ट, जानें नए फ्रॉड से कैसे बचाएं अपने पैसे - gmail f... Mother’s Day Special: आज की 'मॉम' बच्चों को कैसे सिखा रहीं बचत की ABCD, किन बातों पर रहता है जोर? - ... 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए PAN कार्ड कैसे बनवाएं? जानिए ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं अप्लाई - how... EV गाड़ी के लिए ले रहे हैं इंश्योरेंस, तो इन 5 बातों का रखें ध्यान - buying insurance for electric v... Home Insurance: युद्ध से अगर घर को नुकसान पहुंचे, तो क्या बीमा काम आएगा? - home insurance war damage... अब WhatsApp से भर सकते हैं LIC प्रीमियम, जानिये एलआईसी प्रीमियम घर बैठे ऑनलाइन भरने का तरीका - lic l...

ATM बंद होने की खबर फर्जी, PIB ने बताया व्हाट्सएप मैसेज FAKE – atm closed news is fake said pib whatsapp message is fake india pakistan war

6

Fact Check: देशभर में एटीएम 2–3 दिन तक बंद रहने की खबर पूरी तरह फर्जी है। यह साफ करते हुए प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने कहा है कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा यह मैसेज झूठा और भ्रामक है। PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने एक ट्वीट कर बताया कि एटीएम सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।एटीएम बंद होने की खबर पूरी तरह फर्जी है। एटीएम सेवाएं सामान्य हैं और कोई रुकावट नहीं है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा था कि देशभर में एटीएम कुछ दिन के लिए बंद रहेंगे, जिससे कई लोगों के बीच भ्रम और चिंता फैल गई। इस पर PIB ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के ऐसे अनवेरिफाइज मैसेज पर भरोसा न करें और इन्हें आगे शेयर न करें।सरकार का मकसद – अनावश्यक घबराहट से बचानाPIB ने कहा कि ऐसे फर्जी मैसेज अफवाह फैलाते हैं और जनता में अनावश्यक डर का माहौल बनाते हैं। उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि एटीएम सर्विस पूरी तरह से सामान्य हैं और इनके इस्तेमाल में किसी भी तरह की परेशानी नहीं है।सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहेंसरकार की ओर से बार-बार यह कहा गया है कि सोशल मीडिया पर फैले किसी भी संदेश पर आंख बंद कर विश्वास न करें। हर जानकारी को आधिकारिक सोर्स से चेक करें और उसके बाद ही आगे शेयर करें। फर्जी व्हाट्सएप फॉरवर्ड एक पुरानी और गंभीर समस्या रही है, जिससे कई बार भ्रम और अफरा-तफरी की स्थिति बनती है। इसीलिए नागरिकों को सोशल मीडिया पर जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.