ट्रेंडिंग
Mother's Day: एक मां के लिए क्यों जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस, मातृत्व के दौरान कैसे है मददगार - why h... Mothers Day 2025: वर्किंग मदर्स को चाहिए स्मार्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान, यहां जानें क्या है परिवार के... आधार में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस - how to update mobile number in... 8th Pay Commission: अगर फिटमेंट फैक्टर होता है 2.86, तो केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी -... Gold Price Today: सोना एक हफ्ते में ₹3170 महंगा, 10 बड़े शहरों में इतना है रेट - gold price today on... Bank Holiday: कल सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 12 मई की छुट्टी - bank holiday... क्रेडिट कार्ड लेने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान - credit card usage g... 50 साल बाद कितनी रह जाएगी ₹1 करोड़ की वैल्यू, क्या है महंगाई की मार से बचने का तरीका? - inflation ca... Gmail Fraud: यूजर्स को मिला फर्जी सिक्योरिटी अलर्ट, जानें नए फ्रॉड से कैसे बचाएं अपने पैसे - gmail f... Mother’s Day Special: आज की 'मॉम' बच्चों को कैसे सिखा रहीं बचत की ABCD, किन बातों पर रहता है जोर? - ...

Investment Tips: फिलहाल सिर्फ 3 बातों का रखेंगे ध्यान तो आपका पैसा नहीं डूबेगा – investment tips your investment will not go into loss if you keep three things in mind

9

गुजरात के बॉर्डर पर 1980 के दशक में कई बार ब्लैकआउट देखने को मिलता था। चार दशक बाद फिर से ब्लैकआउट की चर्चा सुनने को मिल रही है। पाकिस्तान के साथ टकराव गंभीर रूप लेता दिख रहा है। इसका इकोनॉमी पर पड़ा असर पड़ना तय है। कई कंपनियों का रेवेन्यू घट जाएगा और प्रॉफिट कम हो जाएगा। सप्लाई चेन बाधित हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय एयर स्पेस बंद होने से विदेशी व्यापार में भी कमी आ सकती है। इसका असर विदेशी निवेश पर भी पड़ेगा।मौजूदा हालत में पलड़ा इंडिया के पक्ष में झुका दिख रहा है। भारत मिलिट्री, राजनीति और आर्थिक रूप से मजबूत है। इसके बावजूद आपके निवेश और फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर रिस्क बढ़ेगा। ऐसे में सावधानी बरतना सबसे जरूरी है। इनवेस्टर्स को पहले से मुश्किल वक्त के लिए तैयार रहना चाहिए। इससे वे अपने नुकसान को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना है।1. अपना निवेश नहीं रोके और पैसे भी नहीं निकालेंआपको घबराहट में अपने रेगुलर निवेश को रोकने की जरूरत नहीं है। आपको मार्केट में अपने निवेश को निकालने की भी जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ वक्त के दबाव से घबराकर अपना पैसा निकाल लेते हैं तो इसका असर लंबी अवधि में आपके वेल्थ क्रिएशन पर पड़ेगा। पैसा निकालने से आप रिकवरी आने पर उसका फायदा उठाने से चूक जाएंगे। तीन साल पहले यूक्रेन-रूस के बीच लड़ाई शुरू होने पर स्टॉक मार्केट्स में बड़ी गिरावट आई थी। लेकिन, कुछ ही महीनों पर मार्केट्स इस लड़ाई के असर से उबर गए। आज कोई रूस-यूक्रेन की लड़ाई की बात नहीं करता है।संबंधित खबरें2. पोर्टफोलियो में रिस्क बढ़ाने की कोशिश नहीं करेंअप्रैल के अपने सबसे लो लेवल से सेंसेक्स 10 फीसदी तक रिकवर कर चुका है। हालांकि, स्मॉलकैप इंडेक्स में अभी भी ज्यादा रिकवरी नहीं आई है। यह दिसंबर 2024 के अपनी पीक से अब भी करीब 18 फीसदी नीचे है। ऐसे में मिडकैप और स्मॉलकैप में नया निवेश करने से बचें। अगर निवेश करना है तो आप लार्जकैप स्टॉक्स में कर सकते हैं। लार्जकैप स्टॉक्स में निवेश से लंबी अवधि में आपका एसेट एलोकेशन भी सही बना रहेगा। बड़ी गिरावट आने पर आप लंबी अवधि के लिहाज से लार्जकैप में निवेश बढ़ा सकते हैं।3. कुछ कैश अपने पास बचाकर रखेंआगे किस तरह की स्थिति होगी, अभी यह कहना मुश्किल है। ऐसे में अपने पास कुछ कैश रखना जरूरी है। आपको कम से कम तीन महीनों के जरूरी खर्च के लिए पर्याप्त कैश अपने पास रखना चाहिए। अगर आप किसी बड़ी खरीदारी के बारे में सोच रहे थे तो कुछ महीनों के लिए उसे टाल दें। हालात सामान्य होने पर आप इस पैसे का निवेश कर सकते हैं। फिलहाल आपको अपनी भावना पर नियंत्रण रखना होगा। थोड़े समय का संयम आपको बड़े नुकसान से बचा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.