ट्रेंडिंग
Trump Tower: गुरुग्राम में ट्रंप टावर की धूम, एक ही दिन में बिके सारे फ्लैट; करोड़ों में है कीमत - t... सोना खरीदें या बेचें? वैश्विक तनाव में नरमी के बीच क्या हो रणनीति, जानिए एक्सपर्ट से - should you bu... Electricity Bill: दिल्ली के लोगों को लगने वाला है झटका! मई से 10 फीसदी ज्यादा आएगा बिजली का बिल - el... Gold Rate Today: दिल्ली में महंगा हुआ सोना, यहां जानें सोने-चांदी का रेट - gold rate today gold pric... ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, फिर बाद में नहीं आएगी ... बेटियों का संपत्ति में होता है बराबरी का हक! लेकिन इन मामलों में नहीं मिलती बेटी को संपत्ति - proper... IRCTC: क्या आप भी एक कंफर्म और 1 वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में कर रहे हैं सफर? न करें ऐसा, लग जाएगा ज... स्मॉल सेविंग्स स्कीम या फिक्स्ड डिपॉजिट, किसमें निवेश करने में ज्यादा फायदा? - fixed deposit or savi... आम जनता को बड़ी राहत, 6 साल के निचले स्तर पर आई महंगाई; खाने-पीने की चीजों के घटे दाम - retail infla... पुराने ITR की क्यों पड़ती है जरूरत, क्या है डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस; जानिए पूरी डिटेल - how to ...

8th Pay Commission: अगर फिटमेंट फैक्टर होता है 2.86, तो केंद्रीय कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी – 8th pay commission how much salary will hike if central government fix fitment factor at 2 point 86

5

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा जनवरी में कर दी थी। यह फैसला मौजूदा वेतन स्ट्रक्चर के खत्म होने से एक साल पहले लिया गया है, जो दिसंबर 2025 में खत्म हो रहा है। इस आयोग से देश के 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनकी सैलरी और पेंशन में अच्छा खासा इजाफा होगा।सरकार ने शुरू की आयोग की तैयारीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने 8वें वेतन आयोग के लिए 42 अहम पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें चेयरपर्सन और सलाहकारों की नियुक्ति भी शामिल है। जैसे ही आयोग के Terms of Reference (ToR) तय होंगे, इसका काम शुरू हो जाएगा।संबंधित खबरेंफिटमेंट फैक्टर: सैलरी बढ़ोतरी का फॉर्मूलावेतन बढ़ोतरी में सबसे अहम रोल निभाता है फिटमेंट फैक्टर। यह एक मल्टीपल होता है जिससे पुराने बेसिक वेतन को नए वेतन में बदला जाता है।नया बेसिक वेतन = पुराना बेसिक वेतन × फिटमेंट फैक्टर7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था। उदाहरण के लिए, यदि किसी कर्मचारी का पुराना बेसिक वेतन 10,000 रुपये था, तो नया वेतन 10,000 × 2.57 = 25,700 रुपये हुआ।अब अगर 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.86 कर दिया जाए, तो वेतन में 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है।उदाहरण से समझिए10,000 रुपये बेसिक वेतन वालों को अब 25,700 रुपये मिल रहा है, जो बढ़कर 28,600 रुपये हो सकता है20,000 रुपये वालों को अब 51,400 रुपये मिलता है, जो बढ़कर 57,200 रुपये हो सकता है30,000 रुपये बेसिक वालों को अब 77,100 रुपये मिल रहा है, जो बढ़कर 85,800 रुपये हो सकता है40,000 रुपये वालों को 1,02,800 रुपये मिल रहा है, जो बढ़कर 1,14,400 रुपये हो सकता हैअभी क्या है स्टेटस?सरकार ने अभी तक वेतन, भत्ते और पेंशन में रिवीजन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि 2025 में ये बदलाव लागू होंगे। कर्मचारी यह भी चाह रहे हैं कि इस बार सभी स्तरों पर एक समान फिटमेंट फैक्टर रखा जाए, जिससे वेतन स्ट्रक्चर आसान हो।18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए PAN कार्ड कैसे बनवाएं? जानिए ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं अप्लाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.