ट्रेंडिंग
जियो ने लॉन्च किये 2 सुपरहिट प्लान! सिर्फ 155 रुपये मंथली खर्च में पूरे साल कर सकेंगे बात - jio laun... Gold Price Today: दिल्ली में 650 रुपये सस्ता हुआ सोना, चेक करें आज क्या रहा सोने-चांदी का भाव - gold... Explainer: न्यू टैक्स रीजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी ₹14.65 लाख तक की सैलरी? समझिए पूरा कैलकुलेशन - ... Canara Robeco MF ने लॉन्च किया नया मल्टी एसेट फंड, क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए? - canara robeco mf ... PSU बैंकों ने होम लोन का इंटरेस्ट घटाने में दिखाई फुर्ती, इन प्राइवेट बैंकों ने ग्राहकों को रेपो रेट... REIT और InvITs में निवेश का आकर्षण बढ़ा, सेबी ने बदले डिसक्लोजर्स के नियम - reit invits become more ... एक ही PNR पर कई टिकट, कुछ कंफर्म कुछ वेटिंग, ऐसी स्थिति में क्या करें? क्या है रेलवे के नियम? - irct... यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्च की ‘यूनियन वेलनेस डिपॉजिट’ स्कीम, FD के साथ मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस -... LargeCap or MidCap: लॉर्ज या मिडकैप, मार्केट की उठा-पटक में किस फंड में पैसे लगाना सही? - largecap o... क्रेडिट स्कोर: कम स्कोर में भी पर्सनल लोन पाने के असरदार उपाय

Digital Form 16: क्या है डिजिटल फॉर्म 16? जानिए इससे ITR फाइलिंग कितनी आसान हो जाती है – digital form 16 what is digital form 16 know how does it make tax filing process very easy

3

बीते कुछ सालों में इंडिया में कई चीजें डिजिटल हो गई हैं। इसमें सरकार की कोशिशों का बड़ा हाथ है। डिजिटल इंडिया, आधार इंटिग्रेशन, यूपीआई और ई-गवर्नेंस की वजह से यह मुमकिन हुआ है। साथ ही इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम की ग्रोथ ने फाइनेंस, टैक्सेशन और कंप्लायंस की दुनिया में टेक्नोलॉजी के लिहाज से बड़ा बदलाव लाया है। इससे चीजें अब जल्द हो रही हैं। प्रोसेस में लगने वाला टाइम काफी घट गया है।डिजिटल फॉर्म 16 का इस्तेमालइस बदलाव में मैनुअल की जगह डिजिटल टैक्स फाइलिंग भी शामिल है। इसमें Digital Form 16 का बड़ा हाथ है। नौकरी करने वाले हर टैक्सपेयर के लिए Digital Form 16 के महत्व को समझना जरूरी है। इससे उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने में सुविधा होगी। इसमें गलती होने की आशंका काफी घट जाएगी।संबंधित खबरेंडिजिटल फॉर्म 16 के फायदेडिजिटल फॉर्म 16 टैक्स सर्टिफिकेट का सिर्फ डिजिटल कॉपी भर नहीं है। यह ऐसा सॉल्यूशन है, जो आपके लिए इनकम टैक्स कंप्लायंस को काफी आसान बना देता है। चूंकि इसे आपका एंप्लॉयर सीधे TRACES पोर्टल से जेनरेट करता है, जिससे इसमें आपकी सैलरी, डिडक्शंस और TDS से जुड़े डेटा न सिर्फ सही होते हैं बल्कि यह काफी भरोसेमंद भी होते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में इसे काफी मदद मिलती है, क्योंकि डेटा मिसमैच या गलत डेटा का डर नहीं रह जाता है।टैक्स कैलकुलेट करने की जरूरत नहींमुख्य डेटा के डिजिटाइज्ड हो जाने से टैक्स फाइल करना काफी आसान हो जाता है। आपको सिर्फ टैक्स फाइलिंग प्लेटफॉर्म पर Digital Form 16 अपलोड करना है। फिर सिस्टम तुरंत इसमें से अपने काम के डेटा ले लेता है। इनमें आपकी सैलरी का अमाउंट, TDS और सेक्शन 80सी और 80डी के तहत डिडक्शंस शामिल होते हैं। इसका मतलब है कि आपको कॉपी और पेन लेकर टैक्स कैलकुलेट करने की जरूरत नहीं रह जाती है।ITR खुद फाइल करने में मददगारकोई डेटा गलत होने पर सिसटम तुरंत उसके बारे में बता देता है। इससे आईटीआर सब्मिट करने से पहले आपको डेटा करेक्ट करने का मौका मिल जाता है। इससे खासकर उन लोगों को बहुत फायदा है, जो टैक्स के मामलों के एक्सपर्ट्स नहीं हैं, लेकिन खुद अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रिटर्न फाइलिंग प्रोसेस को लगातार आसान बनाने की कोशिश कर रहा है ताकि टैक्सपेयर्स खुद रिटर्न फाइल कर सकें।रिटर्न और रिफंड की जल्द प्रोसेसिंगडिजिटल फॉर्म 16 का एक बड़ा फायदा यह भी है कि इससे रिटर्न की प्रोसेसिंग काफी तेज रफ्तार से होती है। चूंकि, इसमें दी गई जानकारियां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जानकारियों से आसानी से मैच कर जाती हैं जिससे टैक्स फाइलिंग प्लेटफॉर्म रिटर्न को जल्द प्रोसेस कर देता है। इससे जल्द ITR एप्रूवल मिल जाता है और रिफंड का प्रोसेस भी जल्द पूरा हो जाता है। यह टैक्सपेयर्स और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट दोनों के लिए फायदेमंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.