ट्रेंडिंग
Plan Ahead Sale: समर वेकेशन प्लान कर रहे लोगों की मौज, सिर्फ ₹1199 में हवाई सफर का मौका दे रही इंडिग... इंडियन बैंक ने लॉन्च की दो नई एफडी स्कीमें, 444 दिनों की स्कीम पर मिलेगा 7.90% इंटरेस्ट - indian ban... Property: घर खरीदते समय इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो RERA भी नहीं कर पाएगा मदद - buying propert... SBI ने करोंड़ो ग्राहकों को दी राहत! MCLR में नहीं किया बदलाव, नहीं बढ़ेगी होम लोन EMI - sbi state ba... EPF Online Withdrawal: पीएफ का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें? यहां जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका - how to w... Gold Rate Today: 2000 रुपये सस्ता हुआ सोना, एक महीने के निचले स्तर पर गोल्ड, गुरुवार 15 मई को सोने क... Mutual Funds vs FII: म्यूचुअल फंड्स को पसंद आए ये आईटी शेयर, विदेशी निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली ने द... Gold Rate Today: सोना एक महीने के निचले स्तर पर आने से डरे निवेशक, क्या यह गोल्ड में बड़ी गिरावट की ... पर्सनल लोन आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करता है, जानिए कैसे CGHS की पुरानी वेबसाइट हुई बंद! अब यहां करनी होगी पेमेंट - cghs payment old website closed now need ...

CGHS की पुरानी वेबसाइट हुई बंद! अब यहां करनी होगी पेमेंट – cghs payment old website closed now need to make payment here hmis aiims hospital payment

2

CGHS: सीजीएचएस की पुरानी वेबसाइट बंद कर दी गई है। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत चलने वाली फ्लैगशिप स्वास्थ्य योजना CGHS ने अपनी सर्विस सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए नई Health Management Information System (HMIS) की शुरुआत कर दी है। यह नई डिजिटल प्रणाली 28 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है और अब पुरानी CGHS सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से बदल दिया गया है।क्यों लाया गया नया HMIS सिस्टम?स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पुराना CGHS सॉफ्टवेयर 2005 से इस्तेमाल किया जा रहा है। अब CGHS सिस्टम आधुनिक IT मानकों, साइबर सुरक्षा और यूजर एक्सपीरियंस के हिसाब से सही नहीं था। नए HMIS से सर्विस की रफ्तार बढ़ेगी और बेहतर डिजिटल अनुभव मिलेगा।संबंधित खबरेंनए HMIS की खास बातें1. PAN कार्ड आधारित पहचानअब हर CGHS लाभार्थी की पहचान PAN नंबर के आधार पर की जाएगी। इससे डुप्लीकेट रिकॉर्ड्स की दिक्कत खत्म होगी और पात्रता की वैरिफिकेशन आसानी से होगी। लाभार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना PAN कार्ड अपने CGHS ID से लिंक करें।2. ऑनलाइन पेमेंट में सुधारअब CGHS के लिए सभी पेमेंट Bharat Kosh के जरिए नहीं, बल्कि सिर्फ नए CGHS पोर्टल www.cghs.mohfw.gov.in पर होंगे। इससे गलतियों और रिफंड से जुड़ी समस्याएं खत्म होंगी।3. पहले एप्लिकेशन की करे जांच, फिर करे पेमेंटअब CGHS कार्ड के एप्लिकेशन पहले जांचे जाएंगे और तभी पेमेंट की अनुमति दी जाएगी। इससे कैंसिल होने वाले एप्लिकेशन कम होंगे और समय बचेगा।4. कार्ड में बदलाव अब ऑनलाइनकार्ड ट्रांसफर, आश्रित सदस्य जोड़ना या हटाना, पेंशनर्स कैटेगरी में बदलाव जैसे कार्य अब पूरी तरह ऑनलाइन हो गए हैं।5. SMS और ईमेल अलर्टअब हर प्रक्रिया पर आपको SMS और ईमेल अलर्ट मिलेगा, जिससे स्थिति की जानकारी रियल टाइम में मिलेगी और बार-बार फॉलो अप करने की जरूरत नहीं होगी।6. पासवर्ड रीसेट जरूरीसभी यूज़र्स को पहली बार लॉगिन करते समय पासवर्ड रीसेट करना होगा ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रह सके।7. DDO और PAO आधारित विभाग पहचानअब आपके विभाग की वैरिफिकेशन आपके वेतन पर्ची में दिए गए Drawing & Disbursing Officer (DDO) और Pay & Accounts Office (PAO) कोड के जरिए होगी।8. नया मोबाइल ऐपनया CGHS मोबाइल ऐप (Android और iOS दोनों के लिए) अब उपलब्ध है। इसमें अब ये सुविधा मिलेंगी।डिजिटल CGHS कार्डएप्लिकेशन की स्थिति की लाइव ट्रैकिंगई-रेफरल और अपॉइंटमेंट बुकिंगसीधे CGHS हेल्पडेस्क और AD ऑफिस से कर सकते हैं संपर्कयाद रखें ये बातेंजो एप्लिकेशन 27 अप्रैल 2025 तक पेमेंट नहीं हुए, उन्हें कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे लाभार्थियों को नए पोर्टल के माध्यम से दोबारा एप्लिकेशन करना होगा। 18 साल से ऊपर के सभी लाभार्थियों को अपना PAN कार्ड CGHS ID से लिंक करना जरूरी है। पहले से जारी कार्ड पहले की तरह काम करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.