ट्रेंडिंग
8th Pay Commission: 2.86 फिटमेंट फैक्टर से कितनी बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी? ऐसे निकालिए -... Defence Mutual Fund: एक महीने में 18% रिटर्न, Operation Sindoor ने भरी इन म्यूचुअल फंड्स में चाबी - ... Chartist Talks ICICI सिक्योरिटीज के धर्मेश शाह को है उम्मीद आने वाली तिमाही में निफ्टी लगाएगा नया हा... हाई क्रेडिट स्कोर: जानें हाई क्रेडिट स्कोर के प्रमुख फायदे Business Idea: गर्मियों में करें इन 5 चीजों में निवेश, सीजन के अंत तक हो जाएगी मोटी कमाई - money mak... भारत से अमेरिका का हवाई किराया 30-40% तक घटा, अमेरिकन ड्रीम पर पड़ा ट्रंप का साया - flight fare from... PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में किसे मिलता है फायदा और लिस्ट में कैसे तय होता है नाम...जानें यहा... investment tips: आज उतारचढ़ाव के बीच 10 लाख रुपये कहां निवेश करने पर होगी मोटी कमाई? - investment ti... Digital Form 16: अब ITR फाइलिंग में नहीं होगी दिक्कत, डिजिटल फॉर्म 16 से कुछ ही मिनट में हो जाएगा का... Summer Holidays 2025: 1 जून से 46 दिनों तक बंद रहेंगे देश भर के सभी स्कूल, सामने आई ये बड़ी जानकारी ...

Business Idea: गर्मियों में करें इन 5 चीजों में निवेश, सीजन के अंत तक हो जाएगी मोटी कमाई – money making summer business ideas ice cube ice cream water lassi juice profit tips

5

गर्मी का मौसम जहां लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं ये समय कुछ खास बिजनेस शुरू करने के लिए बेहतरीन मौका भी है। देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है, जिससे ठंडे प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप थोड़ी सूझबूझ और सही रणनीति अपनाएं, तो इस सीजन में आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। खास बात ये है कि इन बिजनेस को शुरू करने के लिए भारी-भरकम निवेश की जरूरत नहीं होती। कुछ हजार रुपये में भी आप शुरुआत कर सकते हैं और गर्मी के मौसम में पैसों की बारिश कर सकते हैं।साथ ही, शादियों का सीजन भी इन बिजनेस की डिमांड को और बढ़ा देता है। आइए जानते हैं ऐसे 5 शानदार समर बिजनेस आइडिया, जो आपको गर्मी में भी ठंडक के साथ अच्छी कमाई का मौका देंगे। बर्फ का बिजनेस गर्मी में बर्फ की जबरदस्त डिमांड रहती है। जूस, कोल्ड ड्रिंक, शादी या पार्टी—हर जगह बर्फ की जरूरत होती है। आप बर्फ की सिल्लियों या पैक्ड आइस क्यूब बनाकर बाजार में बेच सकते हैं। सिर्फ 1 लाख रुपये की लागत से आप महीने में 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात – ग्राहक खुद आपके पास आएंगे, आपको बेचने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आइसक्रीम का कारोबार संबंधित खबरेंगर्मी और आइसक्रीम का रिश्ता बहुत पुराना है। आप चाहें तो खुद की आइसक्रीम बनाने की यूनिट लगाएं या किसी ब्रांड (जैसे अमूल, वाडीलाल) की फ्रेंचाइज़ी लें। लगभग 4 से 5 लाख के निवेश से आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं और हर महीने 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। पानी के ठेले या वाटर प्लांट शहरों में आप अक्सर पानी के ठेले देखते होंगे, जहां 2 से 5 रुपये में ठंडा पानी मिलता है। आप चाहें तो ऐसे कई ठेले लगवाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। साथ ही आप मिनरल वाटर या आरओ वाटर प्लांट लगाकर बोतल या कैंपर में भी सप्लाई दे सकते हैं। शादियों और आयोजनों में इसकी डिमांड और भी बढ़ जाती है। फ्लेवर्ड लस्सी शॉप लस्सी गर्मियों का सबसे पसंदीदा ठंडा पेय है। आजकल फ्लेवर्ड लस्सी जैसे केसर, आम, गुलाब की भी खूब डिमांड है। आप स्वाद और क्वालिटी पर ध्यान दें तो ग्राहकों की भीड़ लग सकती है। सिर्फ कुछ हजार रुपये से ये बिजनेस शुरू हो सकता है और आप रोज 2 से 3 हजार रुपये कमा सकते हैं। जूस कॉर्नर गर्मी में जूस की मांग कई गुना बढ़ जाती है। आप गन्ने, आम, संतरा, अनार जैसे फलों के जूस का छोटा स्टॉल या जूस बार खोल सकते हैं। इस बिजनेस में करीब 4 से 5 लाख रुपये लग सकते हैं, लेकिन मुनाफा 50% तक होता है। यानी अगर रोज 10 हजार रुपये का जूस बिकता है, तो 5 हजार रुपये की कमाई पक्की।Investment tips: आज उतारचढ़ाव के बीच 10 लाख रुपये कहां निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

Leave A Reply

Your email address will not be published.