चीन के लिए सस्ता AI चिप लाएगी Nvidia, क्या है इस फैसले की वजह? – nvidia launches low cost ai chip for china amid us restrictions
अमेरिकी चिप मैन्युफैक्चरर Nvidia चीन के लिए एक किफायती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन जून 2025 से शुरू हो सकता है। समाचार एजेंसी Reuters ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।यह नया चिप कंपनी की नई Blackwell-सीरीज का हिस्सा होगा और इसकी कीमत $6,500 से $8,000 के बीच होने की संभावना है। यह कीमत Nvidia के वर्तमान मौजूदा मॉडल ($10,000–$12,000) की तुलना में काफी कम है। अमेरिका ने इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है, जिसके चलते इसके उत्पादन को कंपनी ने सीमित कर दिया है।नए चिप का कैसा होगा स्पेसिफिकेशन?संबंधित खबरेंरिपोर्ट के अनुसार, कम कीमत का कारण चिप की सीमित तकनीकी क्षमताएं और अपेक्षाकृत सरल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस है। नया चिप RTX Pro 6000D सर्वर-क्लास ग्राफिक्स प्रोसेसर पर आधारित होगा। इसमें GDDR7 मेमोरी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एडवांस High Bandwidth Memory (HBM) का विकल्प नहीं होगा।इसके अलावा यह चिप Taiwan Semiconductor Manufacturing Co. (TSMC) की हाई-एंड Chip-on-Wafer-on-Substrate (CoWoS) पैकेजिंग तकनीक का भी इस्तेमाल नहीं करेगा।चीन के लिए तीसरा कस्टम चिपNvidia के लिए चीन अब भी एक अहम बाजार बना हुआ है। वहां से कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 13% रेवेन्यू मिला था। अमेरिकी सरकार के तकनीकी प्रतिबंधों के कारण Nvidia को तीसरी बार विशेष रूप से चीन के लिए कस्टम चिप डिजाइन करना पड़ रहा है।पिछले सप्ताह Nvidia के CEO जेनसन हुआंग ने कहा था कि कंपनी की पुरानी Hopper आर्किटेक्चर मौजूदा अमेरिकी निर्यात प्रतिबंधों के तहत अब और तकनीकी बदलाव करने के लायक नहीं है।Nvidia का यह नया कदम अमेरिकी पाबंदियों के बीच चीन में अपनी बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने की रणनीति के तहत देखा जा रहा है। हालांकि, यह भी देखने वाली बात होगी कि अमेरिकी सरकार का Nvidia के नए फैसले पर क्या रुख रहता है।यह भी पढ़ें : IndusInd Bank: क्या इंडसइंड बैंक का बुरा वक्त बीत चुका है, इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए?