ट्रेंडिंग
Nelco share price : सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी Nelco, GMPCS में VNO लाइसेंस के लिए किया आवेदन : सू... Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char... Intraday में इन 20 स्टॉक्स से हरगिज न चूकें नजर - which 20 intraday stocks should you focus on today... Gold prices : US फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट, लेकिन तेजी का अनुमान ... Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्य... बाजार में आने वाला है नया हाई! Stock Market Rally - will stock markets reach new highs watch video t... किन स्टॉक्स और किस सेक्टर में होगा मुनाफा! - which sectors and stocks can you make huge profits in t... Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक - page industries share price slips ... 'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क...

तीन कंपनियों के ऑर्डर बुक में बड़ा बदलाव, फटाक से 10% तक उछल गए शेयर, आपके पास है कोई? – three stocks announced major order details check your portfolio

4

विक्रम सोलर (Vikram Solar), एसीएमई सोलर (ACME Solar) और एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra); इन तीनों में लिस्टेड कंपनियों के ऑर्डर बुक में आज बड़ा फेर-बदल हुआ है। इसका असर इन तीनों कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा और ये 10% तक उछल गए। सबसे तेज उछाल तो विक्रम सोलर के शेयरों में दिखी जो इंट्रा-डे में बीएसई पर 10.45% उछलकर ₹356.65 पर पहुंच गया। फिलहाल यह 9.49% की तेजी के साथ ₹353.50 पर है। एसीएमई सोलर के शेयर अभी 3.32% की बढ़त के साथ ₹306.30 पर हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह 6.19% उछलकर ₹314.80 पर पहुंच गया था। अब बात करें एसपीएमएल इंफ्रा की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.10% चढ़कर ₹296.75 पर पहुंच गया था। फिलहाल यह 2.53% की बढ़त के साथ ₹292.25 पर है।विक्रम सोलर को एलएंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) से हाई एफिसिएंसी वाले 336 मेगावाट के सौर मॉड्यूल की सप्लाई का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे गुजरात के खावड़ा में स्थापित किया जाएगा। इसके तहत कंपनी एन-टाइप टेक्नोलॉजी पर बने लेटेस्ट हाइपरसोल जी12आर मॉड्यूल देगी। इसमें 80% तक बाईफेशियल्टी में सुधार, ऊंचे तापमान पर काम करने की क्षमता में सुधार, और सालाना 0.4% या इससे कम के क्षरण जैसी खूबियां है। इन मॉड्यूल्स से बैलेंस ऑफ सिस्टम (BoS) एफिसिएंसी बढ़ने और लेवलाइज्ड कॉस्ट ऑफ एनर्जी (LCoE) के कम होने की उम्मीद है जिससे सोलर पावर की लागत कम होगी और इसकी पहुंच बढ़ेगी।एसीएमई सोलर ने चुझोउ लिशेन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी (Chuzhou Lishen New Energy Technology) को 2 GWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) का ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर पॉस्को इंटरनेशनल (POSCO International) और चाइना FAW ग्रुप इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट कंपनी के जरिए एसीएमई सोलर ने दिया है। इस ऑर्डर के तहत 10 महीने में डिलीवरी छह चरणों में होगी। इन्हें एसीएमई सोलर की FDRE (फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी) और स्टैंडअलोन BESS प्रोजेक्ट्स में लगाया जाएगा, जिन्हें 12 से 18 महीनों के भीतर चालू करने की योजना है।जेडब्ल्यूआईएल इंफ्रा के साथ 51% हिस्सेदारी में एसपीएमएल इंफ्रा के ज्वाइंट वेंचर को ₹1,438 करोड (जीएसटी मिलाकर) का प्रोजक्ट मिला है। ज्वाइंट वेंचर को यह प्रोजेक्ट राजस्थान के भरतपुर के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) से मिला है। यह प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन का हिस्सा है। इसका उद्देश्य इलाके में पानी की सप्लाई के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। इसके तहत कंपनी को निर्माण के साथ-साथ 10 साल तक ऑपरेशन और मेंटेनेंस (O&M) का काम भी मिला है। कंपनी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट से धोलपुर के 15 लाख से अधिक लोगों को पीने का साफ पानी मिलेगा।डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।