Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 88.30 पर पहुंचा – rupee vs dollar rupee fell 4 paise to 88 30 against the us dollar in early trade
Rupee Vs Dollar: सोमवार को सुबह के कारोबार में रुपया सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 88.30 पर आ गया, दरअसल भारत के निर्यात पर टैरिफ के कारण दबाव के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, क्योंकि यह अमेरिकी व्यापार शुल्कों, विदेशी पोर्टफोलियो के लगातार बहिर्वाह तथा अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच फंसा हुआ है।इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में रुपया 88.25 पर खुला, फिर गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.30 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 4 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।शुक्रवार को भारतीय रुपया अपने ऑल टाइम लो से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त के साथ 88.26 पर बंद हुआ।फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, “रुपया लगातार दबाव में रहा है, लेकिन आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप से अस्थिरता को नियंत्रित करने और तेज़ी से गिरावट को रोकने में मदद मिली है। हाल ही में आरबीआई रुपये को सहारा देने के लिए लगभग 5-6 अरब अमेरिकी डॉलर बेच सकता था। इन प्रयासों का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय व्यापार तनाव को कम करना और बाज़ार का विश्वास बनाए रखना है।”भंसाली ने आगे कहा कि बाजार का ध्यान अब इस बात पर केंद्रित हो गया है कि 17 सितंबर को फेड क्या करेगा, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें डॉलर की भविष्य की मजबूती को लेकर अनिश्चितता पैदा कर रही हैं।इस बीच 6 मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 97.61 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.58 प्रतिशत बढ़कर 67.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।