25000 रुपये की सैलरी में खरीद सकते हैं घर और कार? जानिए कैसे मुमकिन है ये सपना – can you buy house a house and car in rupees 25000 monthly salary this can be possible with this magic
अगर आपकी मासिक सैलरी सिर्फ 25 हजार रुपये है तो क्या आप फॉर्च्यूनर जैसी बड़ी कार और एक घर खरीदने का सपना देख सकते हैं? सुनने में तो यह नामुमकिन सा लगता है, लेकिन ऐसा हो सकता है। बिजनेस कोच दीपक वाधवा मानते हैं कि यह बिल्कुल आसान है। बस जरूरत है सही प्लानिंग और अनुशासन की। उन्होंने लिंक्डइन पर एक दिलचस्प पोस्ट लिखी, जिसमें बताया कि किस तरह एक साधारण सी प्लानिंग से छोटी-सी सैलरी वाला इंसान भी करोड़ों की संपत्ति बना सकता है।शुरुआत छोटे निवेश सेवाधवा के अनुसार अगर कोई व्यक्ति 25 हजार की सैलरी में से 5,000 रुपये की SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान शुरू करे और हर साल इस निवेश को 20% बढ़ाए, तो 15 साल में उसके पास करीब 1.5 करोड़ रुपये का पोर्टफोलियो बन सकता है। यानि शुरुआत भले ही छोटी हो, लेकिन हर साल बढ़ते निवेश और कंपाउंडिंग के जादू से यह रकम लंबे पीरियड में बड़ी हो सकती है।आगे क्या होगा?कंपाउंडिंग करता है कामकंपाउंडिंग का मतलब है आपके निवेश पर सिर्फ मूलधन पर नहीं बल्कि पहले से मिले रिटर्न पर भी ब्याज मिलना। यही कारण है कि धीरे-धीरे बढ़ता छोटा निवेश आगे चलकर बहुत बड़ी रकम में बदल जाता है। वाधवा कहते हैं कि ये कोई जल्दी अमीर बनने वाली स्कीम नहीं है। यह अनुशासन और कंपाउंडिंग का कमाल है।उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर लोग सपने इसलिए अधूरे छोड़ देते हैं क्योंकि वे या तो इंतजार नहीं करना चाहते और लगातार निवेश नहीं कर पाते। असली सवाल यह नहीं है कि आप आज बड़ी कार या घर खरीद सकते हैं या नहीं, बल्कि यह है कि क्या आप अपने लिए उतना बड़ा फंड बना सकते हैं या नहीं?अगर आप नई नौकरी शुरू कर रहे हैं और सैलरी कम है, तब भी चिंता की बात नहीं। बस जल्दी निवेश शुरू कीजिए, हर साल उसे थोड़ा-थोड़ा बढ़ाइए और भरोसा रखिए। समय के साथ यह छोटा निवेश इतना बड़ा बन जाएगा कि आपके सपनों का घर और कार दोनों आपकी पहुंच में होंगे।