7th Pay Commission: दिवाली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा, बढ़ सकता है 3% महंगाई भत्ता – 7th pay commission da hike before diwali one crore employees and pensioners 3 percent hike
7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस दिवाली बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार महंगाई भत्ता (DA) में 3% की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मौजूदा 55% DA बढ़कर 58% हो जाएगा। इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।साल में दो बार होता है DA रिवीजनकेंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते को रिव्यू करती है।पहली बार जनवरी से जून की पीरियड के लिएदूसरी बार जुलाई से दिसंबर की पीरियड के लिएमार्च 2025 में सरकार ने जनवरी-जून के लिए DA में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो गया। अब जुलाई-दिसंबर पीरियड के लिए 3% बढ़ोतरी पर चर्चा चल रही है।3% बढ़ोतरी का असर कितना होगा?DA सीधे कर्मचारी या पेंशनर की बेसिक सैलरी या पेंशन से जुड़ा होता है। यदि किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है, तो मौजूदा 55% पर उसे 4,950 रुपये DA मिलता है। कुल पेंशन बनती है 13,950 रुपये। 58% होने पर DA बढ़कर 5,220 रुपये होगा, यानी कुल पेंशन 14,220 रुपये। यानी कुल 270 रुपये का फायदा मिलेगा।यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो अभी उसे 9,900 रुपये DA मिल रहा है और कुल सैलरी 27,900 रुपये बनती है। 58% होने पर DA 10,440 रुपये होगा और कुल सैलरी 28,440 रुपये। यानी कुल 540 रुपये का फायदा मिलेगा।DA कैसे तय होता है?महंगाई भत्ता (DA) कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (CPI-IW) पर आधारित होता है। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती या घटती है, DA को भी उसी हिसाब से समायोजित किया जाता है ताकि कर्मचारियों और पेंशनर्स की क्रयशक्ति यानी खरीदने की क्षमता बनी रहे।कब होगा ऐलान?हालांकि सरकार ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन परंपरा के मुताबिक, ऐसे फैसले आमतौर पर नवरात्रि के बाद और दिवाली से पहले आते हैं। इस बार भी उम्मीद है कि सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को यह तोहफा देने से चूकेगी नहीं।