ट्रेंडिंग
Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char... Intraday में इन 20 स्टॉक्स से हरगिज न चूकें नजर - which 20 intraday stocks should you focus on today... Gold prices : US फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद सोने की कीमतों में गिरावट, लेकिन तेजी का अनुमान ... Gold Price: फेड रेट कट के बाद सोने में दिखा दबाव, क्या मौजूदा भाव से आएगी 8-10% की गिरावट, जानें क्य... बाजार में आने वाला है नया हाई! Stock Market Rally - will stock markets reach new highs watch video t... किन स्टॉक्स और किस सेक्टर में होगा मुनाफा! - which sectors and stocks can you make huge profits in t... Page Industries के शेयर धड़ाम, रेटिंग में कटौती पर घबराए निवेशक - page industries share price slips ... 'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप क... Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा -...

Petrol Diesel Price Today: 18 सितंबर को लगी कीमतों में आग या मिली राहत? तुरंत जानें – petrol diesel price today 18 september latest rates city wise

3

Petrol Diesel Price Today: हर दिन की शुरुआत सिर्फ सूरज की किरणों से नहीं होती, बल्कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों से भी होती है, जो आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालती हैं। सुबह 6 बजे देश की तेल विपणन कंपनियां (OMCs) ताजा दरें जारी करती हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर-रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों पर आधारित होती हैं। ये बदलाव रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करते हैं—चाहे वो ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो या फल-सब्जी बेचने वाला व्यापारी।ऐसे में हर दिन की कीमतों की जानकारी रखना सिर्फ जरूरी ही नहीं, बल्कि समझदारी भी है। सरकार की यह प्रणाली पारदर्शिता सुनिश्चित करती है ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की भ्रमित जानकारी न मिले।आपके शहर में आज का पेट्रोल-डीजल का भावसंबंधित खबरेंनीचे देश के प्रमुख शहरों के 18 सितंबर के ताजा रेट दिए गए हैं:नई दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72 प्रति लीटर, डीजल ₹87.62 प्रति लीटरमुंबई: पेट्रोल ₹104.21, डीजल ₹92.15कोलकाता: पेट्रोल ₹103.94, डीजल ₹90.76चेन्नई: पेट्रोल ₹100.75, डीजल ₹92.34अहमदाबाद: पेट्रोल ₹94.49, डीजल ₹90.17बेंगलुरु: पेट्रोल ₹102.92, डीजल ₹89.02हैदराबाद: पेट्रोल ₹107.46, डीजल ₹95.70जयपुर: पेट्रोल ₹104.72, डीजल ₹90.21लखनऊ: पेट्रोल ₹94.69, डीजल ₹87.80पुणे: पेट्रोल ₹104.04, डीजल ₹90.57चंडीगढ़: पेट्रोल ₹94.30, डीजल ₹82.45इंदौर: पेट्रोल ₹106.48, डीजल ₹91.88पटना: पेट्रोल ₹105.58, डीजल ₹93.80सूरत: पेट्रोल ₹95.00, डीजल ₹89.00नासिक: पेट्रोल ₹95.50, डीजल ₹89.50पिछले दो साल से स्थिर क्यों हैं कीमतें?मई 2022 के बाद से केंद्र और कई राज्यों द्वारा टैक्स में कटौती की गई, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहता है, फिर भी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कीमतें तुलनात्मक रूप से स्थिर बनी हुई हैं।किन कारणों से तय होती हैं ईंधन की कीमतें? कच्चे तेल की कीमतें: पेट्रोल और डीजल का उत्पादन मुख्य रूप से कच्चे तेल से होता है। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो इसका असर सीधे भारतीय बाजार पर पड़ता है। डॉलर के मुकाबले रुपया: भारत अधिकतर कच्चा तेल आयात करता है, और यह डॉलर में खरीदा जाता है। यदि रुपया कमजोर होता है, तो ईंधन महंगा हो जाता है। सरकारी टैक्स और शुल्क: केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स लगाती हैं, जो खुदरा मूल्य का बड़ा हिस्सा होते हैं। यही कारण है कि राज्यों में कीमतों में अंतर होता है। रिफाइनिंग की लागत: कच्चे तेल को इस्तेमाल लायक बनाने की प्रक्रिया (रिफाइनिंग) में भी खर्च होता है। ये लागत कच्चे तेल की गुणवत्ता और रिफाइनरी की क्षमता पर निर्भर करती है। मांग और आपूर्ति का संतुलन: बाजार में ईंधन की मांग अगर बढ़ जाती है, तो कीमतें भी ऊपर जाने लगती हैं। खासकर त्योहारों, गर्मी या सर्दी के मौसम में ईंधन की खपत ज्यादा होती है।कैसे करें अपने शहर की कीमतें SMS से चेक?अगर आप मोबाइल से ईंधन की कीमत जानना चाहते हैं, तो ये प्रक्रिया आसान है:Indian Oil ग्राहक: अपने शहर का कोड टाइप करें और उसे “RSP” के साथ 9224992249 पर भेजें।BPCL ग्राहक: “RSP” लिखकर 9223112222 पर भेजें।HPCL ग्राहक: “HP Price” लिखकर 9222201122 पर भेजें।