ट्रेंडिंग
क्या आपका पड़ोसी वोटर लिस्ट से कटवा सकता है आपका नाम या सॉफ्टवेयर से किया जा सकता है डिलीट ? राहुल ग... Fed Rate Cut: जानिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने का आप पर पड़ेगा क्या अस... Trading plan : निफ्टी-बैंक निफ्टी और मेटल में पोजिशन कैरी करें, निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस... World Athletics Championships: फाइनल में आज भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां देखे... No-cost EMI: क्या नो-कॉस्ट EMI से महंगी पड़ जाती है खरीदारी? समझिए पूरा कैलकुलेशन - no cost emi expl... Stocks to Buy: 52% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 12 शेयर, CLSA की हाई-कन्विक्शन लिस्ट में हैं शा... Income Tax: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, जानिए इसके दायरे में कौन-कौन से ट... Nelco share price : सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी Nelco, GMPCS में VNO लाइसेंस के लिए किया आवेदन : सू... Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -... NPS, UPS और अटल पेंशन योजना की 1 अक्टूबर से बदल जाएगी फीस, जानें अब कितना देना होगा चार्ज - new char...

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘वोट चोरी’ के दिए सबूत! CEC ज्ञानेश कुमार पर भी साधा निशाना

2

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज वोट चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं आपको… भारत के युवाओं, भारत के लोगों को आज सबूत दिखाने जा रहा हूं जो काला और सफेद, बिल्कुल स्पष्ट है कि भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को संरक्षण दे रहा है जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। मैं आपको वह तरीका भी दिखाने जा रहा हूं जिससे वोट जोड़े और हटाए जा रहे हैं और यह कैसे किया जा रहा है।’ #WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “The Chief Election Commissioner of India, Gyanesh Kumar, needs to stop protecting the people who are destroying Indian democracy. We have given you 100% bulletproof proof here. EC has to release this data of these… pic.twitter.com/SKrXtiicor — ANI (@ANI) September 18, 2025कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (EC) पर एक नया हमला करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों को संरक्षण दे रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने के बजाय, चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है।’व्यवस्थित तरीके से निशाना बनाया गया’कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ ताकत या लोगों के समूह ने भारत भर में लाखों मतदाताओं को व्यवस्थित तरीके से हटाने का काम किया है। अलग-अलग समुदायों मुख्य रूप से जो विपक्ष, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और ओबीसी के लिए मतदान कर रहे थे उन्हें विशेष रूप से निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने यह कई बार सुना था और अब हमें इसका 100% सबूत मिला है।’आलंद में क्या हुआ?राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 वोट हटाए गए पाए गए। उन्होंने कहा, ‘हम नहीं जानते कि 2023 के चुनाव में आलंद में कुल कितने वोट हटाए गए। वे 6,018 से बहुत अधिक होने की संभावना है।’ उन्होंने खुलासा किया कि ‘लेकिन किसी को 6,018 वोट हटाते हुए संयोग से पकड़ा गया। हुआ यह कि बूथ-स्तरीय अधिकारी ने देखा कि उनके चाचा का वोट हटा दिया गया था, तो उन्होंने जांच की कि उनके चाचा का वोट किसने हटाया और पाया कि वह एक पड़ोसी था। हालांकि, न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे पता था; कुछ अन्य ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया, और संयोग से पकड़ा गया।’इससे पहले राहुल गांधी ने 1 सितंबर को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में कहा था कि उनकी पार्टी ‘वोट चोरी’ के बारे में ‘हाइड्रोजन बम’ जैसे खुलासे करेगी और उसके बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। ऐसे ही पिछले महीने राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक के महादेवनगर विधानसभा क्षेत्र में हेरफेर के माध्यम से एक लाख से अधिक वोट ‘चुराए गए’ थे, और जोर देकर कहा था कि ‘वोट चोरी’ हमारे लोकतंत्र पर एक ‘परमाणु बम’ है।