ट्रेंडिंग
Aaj Ka Rashifal: कैसा होगा आपका सोमवार का दिन, जानें क्या कहता है आपका राशिफल - aaj ka rashifal toda... Lex Fridman : पीएम मोदी के साथ पूरे 3 घंटे का पॉडकास्ट, जानें कौन हैं साइंटिस्ट और रिसर्चर लेक्स फ्र... PM Modi Podcast with Lex Fridman: 'लोगों को जिंदा जला दिया गया था...': पीएम मोदी ने पहली बार 2002 गु... Virat Kohli: BCCI के इस नियम से विराट कोहली हुए नाराज, क्रिकेट टूर पर फैमिली के साथ होने पर दिया बड़... VIDEO : इंडिया-PAK में किसकी क्रिकेट टीम बेहतर...पीएम मोदी ने दिया ये गजब का जवाब - pm modi on india... Krrish 4: राकेश रोशन ने छोड़ी बेटे ऋतिक की फिल्म, कृष-4 के डायरेक्शन को लेकर किया बड़ा ऐलान - rakesh... 'वो खुद को क्या...' जब इमरान हाशमी से नाराज हो गए थे पाकिस्तानी एक्टर, फिल्म जन्नत को लेकर किया ये ब... Heat Wave Alert: मार्च में ही पारा 40 के पार...तपने लगी धरती, बंगाल से लेकर तेलंगाना तक हीट वेव का अ... AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पद पर निकली वैकेंसी, आखिरी डेट से पहले करे... Ghaziabad: एक्सप्रेस-वे के पास NCR के इन 77 गांव की बदलेगी सूरत, होंगे GDA का हिस्सा - delhi meerut ...

Nifty Strategy for Today: निफ्टी-बैंक निफ्टी पर आज ये लेवल्स हैं अहम, हरगिज ना चूके नजर – nifty strategy for today these levels are important for nifty bank nifty today never miss them

5

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 22574-22613 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22676-22702/22732 पर है। वहीं पहला बेस 22381-22446 पर है जबकि बड़ा बेस 22257-22327 पर है।वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल 22268-191 पर गिरावट में खरीदारी कारगर रही, 22551 हासिल हुआ। कल 10DEMA के ऊपर मोमेंटम दिखा, 20DEMA आना अभी बाकी है। FIIs की बिकवाली कैश में थोड़ी कम रही है जबकि इंडेक्स में भारी खरीदारी देखने को मिली। नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स गिरकर 1.74 लाख पर रहा। मेटल, केमिकल और न्यू एज वाले शेयरों में मोमेंटम देखने को मिल सकता है।वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 22500-22400-22300 पर पुट राइटिंग, 22800 पर कॉल राइटर्स जमें। अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट, गिरावट में खरीदारी पर फोकस करें। बेस-1 के ऊपर गिरावट में खरीदारी का अच्छा मौका, 22574-613 थ्रेसहोल्ड पाइंट देखने को मिला। अगर 22617 पार हुआ तो आगे 22676-22702 का रास्ता खुलेगा। बड़ी गिरावट तभी आएगी जब 22381 टूटेगा, इसके नीचे 22257 को टेस्ट कर सकता है। रजिस्टेंस-1(48766-907) पर लॉन्ग सौदे देखें, यहां रुके तो मुनाफा बांधें, यहां रिवर्सल जोन भी है।संबंधित खबरेंबैंक निफ्टी पर रणनीतिवीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 48766-48907/49056 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49162-49315/49467 पर है। वहीं पहला बेस 48193-48383 पर है जबकि बड़ा बेस 47913-48045 पर है।वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल बेस-1 पर खरीदने की रणनीति कारगर रही, 10DEMA अभी भी बाकी है। HDFC बैंक में अभी भी कमजोरी, बैंकों में थोडे ही लॉन्ग पोजिशन जुड़े, OI सिर्फ 0.5% बढ़ा है। 49000 पर अभी भी कॉल राइटर्स जमें, 48500/48200 और 48000 पर पुट राइटिंग देखने को मिली। कल 10DEMA के पर बंद हुआ, 48907(20DEMA) जोन अभी भी बाधा है। आज शुरुआत में गिरावट संभव, गिरावट में बेस-1 पर लॉन्ग सौदे ले सकते हैं।वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि रजिस्टेंस-1(48766-907) पर लॉन्ग सौदे देखें। यहां रुके तो मुनाफा बांधें है और यहां रिवर्सल जोन पर है। नई तेजी के लिए 49056 के ऊपर टिकना जरूरी है अगर टिका तो ऊपर 49315-49467 संभव है।Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.