Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र की ‘लाडकी बहिन योजना’ की कल आएगी किश्त, महिलाओं को मिलेंगे 3000 रुपये – maharashtra ladki bahin yojna scheme money will come on 8 march woman will get rupees 3000 fadnavis government
Ladki Bahin Yojana: सरकार लाडकी बहिन योजना के तहत फरवरी और मार्च महीने का पैसा एक साथ कल देने वाली है। महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को लाभार्थी महिलाओं को दो महीने का पूरा पैसा मिलेगा।महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की पात्र लाभार्थी महिलाएं अगली किश्त का इंतजार कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 से पहले महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की है कि 2.52 करोड़ पात्र महिलाओं के बैंक खातों में बकाया किश्तें जमा की जाएंगी।8 मार्च तक आएगा पैसा महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। फरवरी और मार्च की 8वीं और 9वीं किश्त के तौर पर 3,000 (1,500 + 1,500 रुपये) का अमाउंट जारी किया जाएगा। सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार यह रकम 8 मार्च 2025 तक लाभार्थियों के खातों में जमा किया जाएगा।संबंधित खबरेंक्या है ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’?माझी लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार की पहल है, जिसका मकसद महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सुरक्षा देना है। इस योजना के तहत 21 से 65 साल की पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की फाइनेंशियल सहायता सीधे DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दी जाती है। लाडक्या बहिणींना महिला दिनाची भेट !महिला दिनाच्या पूर्वसंध्येला मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेतील सर्व पात्र लाभार्थ्यांना फेब्रुवारी व मार्च महिन्याचा लाभ दिला जाणार आहे.७ मार्च २०२५ पर्यंत सर्व पात्र लाभार्थ्यांच्या बँक खात्यात दोन महिन्यांचा सन्मान निधी ३००० रुपये जमा… pic.twitter.com/37HlfDfPWF— Aditi S Tatkare (@iAditiTatkare) March 4, 2025 कितनी हैं लाभार्थी महिलाएंमहाराष्ट्र में इस चर्चित स्कीम के 2.43 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। इससे राज्य के खजाने पर हर महीने लगभग 3,700 करोड़ रुपये का बोझ पड़ता है। लाडकी बहिन को पिछले साल राज्य चुनावों में महायुति गठबंधन की शानदार जीत का एक प्रमुख कारण माना गया था। बीजेपी सरकार अब मंथली अमाउंट बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया है। हालांकि, अभी योजना के तहत मंथली 1500 रुपये मिलते हैं।कौन कर सकता है अप्लाईसरकार 21 वर्ष से 65 साल की आयु वर्ग की महिलाओं को सालाना 18,000 रुपये वित्तीय सहायता देने का प्रस्ताव करती है। वे महिलाएं, जिनके परिवार की सालाना आय 2,50,000 रुपये है, वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।बच्चों के भविष्य के लिए ये है स्मार्ट सेविंग के ऑप्शन, 80C के तहत मिलेगी टैक्स छूट