ट्रेंडिंग
ईपीएफ में जमा पैसा टैक्स-सेविंग्स और इमर्जेंसी सिचुएशन में करता है आपकी मदद - epf balance helps you ... युवक ने वापस मांगे अपने पैसे तो एक्स गर्लफ्रेंड ने उठाया खौफनाक कदम, लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे दोन... Viral Video: बुजुर्ग सास-ससुर को डॉक्टर बहू और उसके बच्चों ने लात-घूसों से मारा! - viral video elder... Saatvik Green Energy IPO: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ने फिर जमा किया ड्राफ्ट, ₹1150 क... RBI ने IndusInd Bank के डिपॉजिटर्स का डर दूर किया, कहा-बैंक की वित्तीय स्थिति अच्छी - rbi tries to d... IPOs This Week: 17 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट - ipo next week... PM Kisan: कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किश्त, किसानों को बेसब्री से है इंतजार - pm kisan samman nidhi... Market outlook: गिरावट से डरना मना है, करेक्शन के बाद बाजार में आएगी जोरदार तेजी- एडलवाइस की रिपोर्ट... Kidney Damage: इन 6 गलतियों से बचें, वरना किडनी डैमेज होकर बन सकती है गंभीर समस्या - kidney damage t... महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में 31 मार्च 2025 तक निवेश का मौका, फिर बंद हो जाएगी ये योजना! - ma...

Business Idea: सिर्फ सुबह-शाम करना है काम, करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता, ऐसे करें शुरू – business idea murrah buffalo black gold profitable dairy farming earn high income know how to start

4

आजकल के इस अर्थयुग में लोग अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं। बहुत से लोग चाहते हैं कि नौकरी के साथ भी उनकी कमाई का अलग से जरिया हो। ऐसे में अगर आप नौकरी के साथ में अपनी आमदनी में इजाफा करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतर आइडिया दे रहे हैं। इस आइडिया में आपको सिर्फ शाम-सुबह टाइम निकालना होगा। इतने में ही आप लाखों रुपये महीना आराम से कमा सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो नौकरी के साथ बिजनेस करते हुए बंपर कमाई कर रहे हैं। अगर आपका बिजनेस करने का मन है तो आप भैंस पालकर डेयरी से जुड़े बिजनेस में हाथ अजमा सकते हैं।दरअसल भैंसों की नस्ल में मुर्रा नस्ल सबसे बेहतर मानी जाती है। इन नस्लों की भैंसों की मांग भी काफी है। भैंसों में इस नस्ल का एक खास महत्व है। इसकी वजह ये है कि इनकी कद-काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले दूध भी अच्छा देती हैं। मुर्रा भैंस की नस्ल पालन को कुछ काला सोना भी कहते हैं।कैसे करें मुर्रा भैंस की पहचान?संबंधित खबरेंमुर्रा भैंस की पहचान की बात करें तो इसे दूर से पहचाना जा सकता है। इस नस्ल के पशुओं का रंग काला होता है और सिर का साइज काफी छोटा होता है। वहीं, सींग की बात की जाए तो यह छल्ले की तरह की होती है। इनकी पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले काफी अलग होती है। पूंछ की लंबाई काफी अधिक होती है। मुर्रा नस्ल की भैंस का वजन काफी अधिक होता है। आमतौर ऐसी भैंसें हरियाणा, पंजाब जैसे इलाकों में अधिक पाला जाता है। इन नस्लों की भैंसों का इस्तेमाल इटनी, बुल्गारिया, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है, ताकि वहां डेयरी प्रोडक्शन को बेहतर बनाया जा सके।मुर्रा भैंस से करें बंपर कमाईअगर आप मुर्रा भैंस पालना चाहते हैं तो इससे बंपर कमाई कर सकते हैं। डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्ट शुरू कर सकते हैं। ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है। मुर्रा नस्ल की एक भैंस रोजोना 20 लीटर तक दूध दे सकती है। यह आमतौर पर नस्लों की भैंसों के मुकाबले दोगुना है। इतना ही अगर मुर्रा नस्ल की भैंसों को अच्छे से खिलाया जाए उनकी बेहतर रखवाली की जाए तो यह 30-35 लीटर तक दूध दे सकती हैं। इन भैंसों की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है और 3-4 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मुर्रा नस्ल की भैंसों व भैंसा पालना पशुपालकों के लिए कितना फायदेमंद है।Business Idea: शुरू करें आज के दौर का हॉट बिजनेस, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.