Tariff War: टैरिफ घटाने को तैयार भारत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा, रुस पर प्रतिबंध की योजना का भी खुलासा – tariff war us president donald trump says india agreed to cut their tariffs down because somebody is finally exposing them
Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में भी टैरिफ को लेकर काफी आक्रामक हैं। इससे भारत भी अछूता नहीं है। ट्रंप का कहना है कि भारत इसमें कटौती को लेकर तैयार हो गया है क्योंकि अब तक भारत ने जो कुछ भी किया है, कोई उसका खुलासा करने लगा है। यहां वह अपना ही जिक्र कर रहे थे कि अमेरिकी चीजों पर भारत ने जो टैरिफ लगाया है,वह अनुचित है। ट्रंप का कहना है कि अमेरिका का हर देश ने फायदा उठाया लेकिन अब यह आगे नहीं चलने वाला। ओवल ऑफिस में रिपोर्टर्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने इसे रोका और अब इस कार्यकाल में भी इसे रोकने जा रहे हैं क्योंकि यह बहुत अनुचित है।’भारत में आप कुछ भी नहीं बेच सकते’अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि अमेरिका को आर्थिक, वित्तीय दृष्टिकोण और कारोबारी दृष्टिकोण से लगभग हर देश ने पूरी तरह से धोखा दिया है। भारत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका से भारत भारी शुल्क लेता है। ट्रंप ने तो यहां तक कहा कि भारत में आप कुछ बेच भी नहीं सकते हो। हालांकि ट्रंप के मुताबिक भारत इसे घटाने को राजी हो गया है क्योंकि टैरिफ का यह खेल उजागर हो चुका है। ट्रंप ने हाई टैरिफ को लेकर चीन और यूरोपीय संघ की तरफ भी इशारा किया और कहा कि वे संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए “भयानक शोषक” रहे हैं।संबंधित खबरेंरुस पर प्रतिबंध लगाने की योजना का खुलासाअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनके सपोर्टर्स टैरिफ को लेकर रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाने के उनके फैसले के साथ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने आगे कहा कि उनके सपोर्टर्स के मुताबिक वह टैरिफ पर बिल्कुल सही हैं और उनके पास ऐसा करने का साहस भी है। टैरिफ के साथ-साथ ट्रंप ने शुक्रवार को रुस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को लेकर भी कहा कि जब यूक्रेन के साथ शांति समझौता नहीं हो जाता है, रुस पर बैंकिंग प्रतिबंध, शुल्क और अन्य प्रतिबंध लगाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।Crypto Reserve: डोनाल्ड ट्रंप ने दी क्रिप्टो रिजर्व को मंजूरी, यहां से आएगा शुरुआती BitCoin