ट्रेंडिंग
गिरावट के बाद बाजार में आएगी अच्छी तेजी - share market may see highs after correction according to e... ईपीएफ में जमा पैसा टैक्स-सेविंग्स और इमर्जेंसी सिचुएशन में करता है आपकी मदद - epf balance helps you ... युवक ने वापस मांगे अपने पैसे तो एक्स गर्लफ्रेंड ने उठाया खौफनाक कदम, लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे दोन... Viral Video: बुजुर्ग सास-ससुर को डॉक्टर बहू और उसके बच्चों ने लात-घूसों से मारा! - viral video elder... Saatvik Green Energy IPO: सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी ने फिर जमा किया ड्राफ्ट, ₹1150 क... RBI ने IndusInd Bank के डिपॉजिटर्स का डर दूर किया, कहा-बैंक की वित्तीय स्थिति अच्छी - rbi tries to d... IPOs This Week: 17 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 2 कंपनियां होंगी लिस्ट - ipo next week... PM Kisan: कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किश्त, किसानों को बेसब्री से है इंतजार - pm kisan samman nidhi... Market outlook: गिरावट से डरना मना है, करेक्शन के बाद बाजार में आएगी जोरदार तेजी- एडलवाइस की रिपोर्ट... Kidney Damage: इन 6 गलतियों से बचें, वरना किडनी डैमेज होकर बन सकती है गंभीर समस्या - kidney damage t...

‘कांग्रेस में रह कर कुछ लोग BJP के लिए काम कर रहे…निकाल दो’, पार्टी नेताओं से नाराज राहुल गांधी – rahul gandhi made accusing some party leaders of working for the bharatiya janata party

5

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज पार्टी की गुजरात इकाई के बारे में बड़ी बात कह दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कांग्रेस नेता बीजेपी के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ऐसे 30-40 नेताओं को कांग्रेस से बाहर निकाला जा सकता है। इसके बाद पार्टी के अंदर खलबली मच गई. कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने की कवायद आनन-फानन में शुरू हो गई है।गुजरात दौरे पर हैं राहुल गांधीराहुल गांधी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस में ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहचानने और बाहर करने की जरूरत है, जो पार्टी के साथ रहकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोगों को सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।संबंधित खबरेंबता दें कि गुजरात में कांग्रेस पिछले कई दशकों से सत्ता से बाहर है और राहुल गांधी का यह दौरा 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दो तरह के लोग है पहला, वे जो जनता के लिए ईमानदारी से काम करते हैं, उनका सम्मान करते हैं और कांग्रेस की विचारधारा को मानते हैं। दूसरा वो, वे जो जनता से कटे हुए हैं, जनता की परवाह नहीं करते और गुप्त रूप से भाजपा के साथ हैं।कार्रवाई की भी कही गई बातराहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस को गुजरात के लोगों से जुड़ना है, तो सबसे पहले पार्टी के अंदर मौजूद ऐसे छिपे हुए भाजपा समर्थकों को अलग करना होगा । उन्होंने साफ कहा, “अगर हमें 10, 15, 20, 30 या 40 लोगों को भी निकालना पड़े, तो हम ऐसा करेंगे, ताकि पार्टी में एक साफ उदाहरण पेश किया जा सके।” राहुल गांधी के इस बयान के बाद गुजरात कांग्रेस में बदलाव की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि पार्टी अब अपनी रणनीति को मजबूत करने और वफादार नेताओं को आगे लाने पर जोर दे रही है।कांग्रेस को खुद में बदलाव लाने की जरूरतराहुल गांधी ने माना कि कांग्रेस पिछले 30 साल से गुजरात में सत्ता में नहीं है क्योंकि पार्टी लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा, “जब तक हम अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते, गुजरात के लोग हमें चुनाव में जीतने नहीं देंगे। और जब तक हम जनता की सेवा करने के लिए तैयार नहीं होते, हमें सरकार बनाने के बारे में सोचने का भी हक नहीं है।” राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाने, उनकी परेशानियां सुनने और उनके भरोसे को जीतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अपने वोट प्रतिशत में सिर्फ 5% की बढ़ोतरी कर ले, तो भी पार्टी गुजरात में वापसी कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.