होली के लिए बुक करनी है तत्काल ट्रेन टिकट, ये 3 टिप्स आएंगे काम, कुछ मिनट में मिल जाएगी सीट – holi 2025 want to book tatkal train ticket use these 3 tips to gent seat in train irctc indian railway
Train Ticket Booking: देश में होली का त्योहार 13 और 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली आने में पांच दिन का समय बचा है। ज्यादातर लोग होली का त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। लेकिन कई बार काम या पढ़ाई की व्यस्तता के कारण लोग समय पर टिकट बुक नहीं कर पाते और बाद में टिकट बुकिंग के लिए परेशान होते हैं। अगर आप भी ऐसी स्थिति में हैं, नीचे दिये टिप्स का इस्तेमाल करके आप तत्काल में कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं। यहां जानें तरीका।1. IRCTC ऐप डाउनलोड करेंसबसे पहले, IRCTC का ऐप डाउनलोड करें और उसमें अपना लॉगिन करें। अपनी सभी जानकारी पहले से ही सेव कर दें ताकि टिकट बुकिंग के समय आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर या रूट डालने की जरूरत न पड़े। इसके लिए आप पहले से ही ट्रेन का नाम और नंबर निकाल कर रख लें।संबंधित खबरें2. मास्टर लिस्ट बनाएंकंफर्म टिकट पाने के लिए जाने वाले यात्रियों की मास्टर लिस्ट पहले ही तैयार कर लें। इस लिस्ट में आप सभी यात्रियों के नाम, बर्थ प्रेफरेंस और फूड प्रेफरेंस सेव कर सकते हैं। यह जानकारी पहले से सेव होने के कारण टिकट बुकिंग के समय आपका समय बचेगा। IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी मास्टर लिस्ट तैयार कर सकते हैं।3. जल्दी पेमेंट के लिए e-Wallet का करें इस्तेमालपेमेंट करने के लिए UPI वॉलेट या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करें। इंटरनेट बैंकिंग के बजाय UPI वॉलेट का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें समय कम लगता है। इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन, पासवर्ड और ओटीपी डालने में समय लगता है। इसके अलावा, आप IRCTC के e-Wallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पैसा डाल सकते हैं जिससे नेट बैंकिंग में इस्तेमाल होने वाला समय बच जाएगा। इन तीन तरीकों का उपयोग करके आप होली पर कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकते हैं। यह टिप्स न केवल आपकी समय बचाएंगे, बल्कि आपको तत्काल टिकट बुकिंग में भी मदद करेंगे।