UP News : पहले गाड़ी से मारी टक्कर फिर गोलियों से भून डाला, यूपी के सीतापुर में पत्रकार की हत्या – journalist was shot dead by unidentified men in uttar pradesh sitapur
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या हुई है। मृत पत्रकार की पहचान राघवेंद्र बाजपेयी के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी अपने घर जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक पहले बदमाशों ने ओवरब्रिज के पास बाइक से जा रहे पत्रकार राघवेंद्र को टक्कर मार दी फिर उनपर गोली से हमला कर दिया।हाइवे पर मारी गोलीयह वारदात राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दिनदहाड़े हुई। राघवेंद्र बाजपेयी अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। घटना के बाद इलाके के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना मिलने पर सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और भारी पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचा।पुलिस जांच में जुटीवहीं घटना के बाद राघवेंद्र बाजपेयी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके सीने और कंधे पर गोली लगी थी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और हत्या का कारण जानने की कोशिश कर रही है। बता दें कि राघवेंद्र बाजपेयी शादी शुदा थे और उनके दो बच्चे हैं। सीतापुर के एएसपी (दक्षिण) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि, हत्या की सूचना दोपहर 3:15 बजे मिली । पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चार टीमें जांच में लगी हुई हैं।