Ludhiana : पंजाब के लुधियाना में गिरी फैक्ट्री की इमारत, 6 मजदूर फंसे अंदर, रेस्क्यू जारी – factory building collapse workers trapped in punjab ludhiana rescue operation underway
Ludhiana News : पंजाब के लुधियाना में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ है। लुधियाना में एक फैक्ट्री की इमारत अचानक गिर गई है, जिससे बड़ी संख्या में श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मौके पर बचाव दल पहुंच चुके हैं और तेजी से राहत कार्य शुरू कर दिया है। बचाव कार्य जारी है। डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र जोरवाल ने बताया कि हादसे में छह मजदूर फंसे हैं और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।पंजाब के लुधियाना में गिरी फैक्ट्री की इमारतपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर ध्यान देते हुए अधिकारियों को तुरंत बचाव कार्य शुरू करने का आदेश दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लुधियाना में फैक्ट्री गिरने की सूचना मिली है और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई के लिए कहा गया है। बचाव दल मौके पर पहुंचकर काम कर रहे हैं। उन्होंने मलबे में फंसे लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। पुलिस ने कहा कि फैक्ट्री गिरने की घटना की जांच होगी और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। आगे की जानकारी का इंतजार है।खबर अपडेट हो रही है…