Syria Violence: सीरिया में सुरक्षा बलों और असद सरकार के बीच खूनी खेल, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत – syria violence 1000 killed in two days crackdown on alawite region government vs assad supporters
सीरिया में अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थक और सुरक्षा बलों के बीच भीषण झड़प और हिंसा का दौर जारी है। पिछले दो दिन की हिंसा में सीरिया में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। संस्था का कहना है कि 14 साल पहले सीरिया में शुरू हुए संघर्ष के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी घटना है। रिपोर्ट का दावा किया गया है कि सीरिया के तट शहर में गुरुवार को हिंसक झड़पें शुरू हुईं और इसके बाद हिंसा फैल गई है।सीरिया में तीन महीने पहले असद को अपदस्थ करके सत्ता पर विद्रोहियों के कब्जा करने के तीन महीने बाद गुरुवार को शुरू हुई। यह झड़प दमिश्क की नई सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 745 लोगों को बेहद करीब से गोली मारी गई है। इसके अलावा 125 सुरक्षा बलों के सदस्य 148 असद से जुड़े सशस्त्र समूहों के उग्रवादी भी मारे गए हैं।असद समर्थकों ने किया हमलासंबंधित खबरेंसरकार का कहना है कि वे असद के समर्थकों की ओर से किए गए हमलों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। सीरिया में हालिया झड़पें तब शुरू हुईं, जब सुरक्षा बलों ने गुरुवार को तटीय शहर जबलेह के पास एक वांछित व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की थी। इस दौरान असद के समर्थकों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। सीरिया की नई सरकार के प्रति वफादार सुन्नी मुस्लिम बंदूकधारियों ने शुक्रवार को असद के अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के लोगों की हत्याएं शुरू की थी। जिसके बाद से दोनों के बीच झड़पें जारी हैं। हालांकि यह हयात तहरीर अल-शाम के लिए एक बड़ा झटका है। इसकी वजह ये है कि इसी धड़े के नेतृत्व में विद्रोही समूहों ने असद के शासन का तख्तापलट किया था।अलावी समुदाय के लोगों की हत्याएंअलावी गांवों और कस्बों के स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदूकधारियों ने अलावी समुदाय के ज्यादातर पुरुषों को सड़कों पर या उनके घरों के दरवाजे पर ही गोली मारी है।घरों की छतों पर बिखरे पड़े थे शवहिंसा से सबसे ज़्यादा प्रभावित कस्बों में से एक बनियास के निवासियों ने कहा कि शव सड़कों पर बिखरे पड़े थे। घरों और इमारतों की छतों पर बिना दफ़नाए शव पड़े थे। कोई भी उन्हें इकट्ठा नहीं कर पाया। एक शख्स ने बताया कि बंदूकधारियों ने शुक्रवार को नजदीक से लोगों को गाली मार दी थी। शव को हटाने नहीं दे रहे थे।यूएस में कर्मचारियों और ट्रंप प्रशासन में आई टकराव की नौबत! मस्क बने वजह, जानें क्या है मामला