Punjab Police Constable Recruitment: पंजाब पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक, तुरंत करें इसमें अप्लाई – punjab police constable recruitment 2025 last date to apply for registration is march 13 how to apply
Punjab Police Constable Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है अगर आपने अब तक इसमें अप्लाई नहीं किया है तो तुरंत इसमें अप्लाई करें। पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 मार्च रात 11:55 बजे तक है।इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। पंजाब पुलिस कांस्टेबल की यह वैकेंसी कुल 1746 पदों के लिए निकाली गई है। जिसमें 1,261 पद जिला पुलिस में और 485 पद सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के लिए हैं।क्या है योग्यतासंबंधित खबरेंउम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या इसके बराबर योग्यता होनी चाहिए।उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या इसके बराबर योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में पंजाबी विषय के साथ पास होना जरूरी है। 1 जनवरी 2025 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।कैसे करें अप्लाईपंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को इसके आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा। वहां ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाकर ‘पंजाब पुलिस भर्ती 2025’ के ऑप्शन को चुनें। फिर आवेदन लिंक पर क्लिक करें, फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें और लॉगिन करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें। आवेदन पूरा होने के बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट संभाल कर रखें।कितना है आवेदन शुल्कपंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹1200, एससी/एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹700 देना होगा। वहीं, पंजाब के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए यह शुल्क ₹500 रखा गया है।कैसे होगा चयनपंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में दो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होंगे, जिनमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। CBT एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PET) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। ये दोनों टेस्ट सिर्फ योग्यता जांचने के लिए होंगे, इनमें कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। आखिरी चरण में डॉक्युमेंट की जांच की जाएगी।UPPSC PCS Mains 2024: यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई