ट्रेंडिंग
कार्तिक आर्यन से लेकर रितेश-जेनेलिया और विक्की-कैटरीना तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने कुछ ऐसे सेलिब्रेट की ह... सोने ने पहली बार क्रॉस किया $3000 का मार्क, 2025 में $3050 डॉलर तक पहुंच जाएगा भाव - gold pierced th... Holi 2025 Wishes: रंगों की बहार आई, होली की मस्ती छाई! प्यार, उमंग और खुशियों के रंगों के साथ प्रियज... Jhunjhunwala's ने Titan में घटाई होल्डिंग, अब पोर्टफोलियो में इस नए स्टॉक को मिली टॉप पोजिशन - jhunj... Railway News: भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, पटना समेत 60 स्टेशनों पर होंगे बड़े बदलाव ... Pakistan Bomb Blast: होली के दिन मस्जिद में बम धमाका, मौलाना समेत कई घायल, नमाज से पहले फिट किया था ... Holi 2025: होली में पीते हैं भांग-ठंडाई तो हो जाएं अलर्ट, बढ़ सकता है BP, हार्ट के लिए खतरा - holi 2... Protect Spinach Crop: मार्च की गर्मी में पालक की फसल को कीटों से बचाएं, ये घरेलू उपाय देंगे बेहतरीन ... Russia-Ukraine Ceasefire : पुतिन ने पूरी दुनिया के सामने की पीएम मोदी की तारीफ, यूक्रेन से जंग रोकने... Video: होली के दिन मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस की ट्रक से टक्कर, ट्रेन के इंजन में लगी आग, देखें वीडियो ...

दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों में बेहतरी की तरफ इशारा कर रहा RBI का बुलेटिन – indicators point towards pick up in economic activity momentum in h2fy25 rbi bulletin

18

मौजूदा फाइनेंशियल की दूसरी छमाही के दौरान आर्थिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी मंथली बुलेटिन के मुताबिक, हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स से भी इसकी पुष्टि होती है। रिजर्व बैंक के बुलेटिन में कहा गया है कि यह तेजी आगे भी जारी रहने के आसार हैं। इस बुलेटिन में रेखा मिश्रा , रजनी दहिया, दुर्गा जी, अर्पिता अग्रवाल आदि एक्सपर्ट्स की राय को शामिल किया गया है। बहरहाल, रिजर्व बैंक की तरफ से प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इन लेखों में व्यक्त किए गए विचार रिजर्व बैंक के आधारिक पोजिशन को नहीं दिखाते हैं। बुलेटिन के मुताबिक, औद्योगिक गतिविधियों में पिछली तिमाही के मुकाबले सुधार देखने को मिला है, जैसा कि जनवरी के परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के आंकड़ों में भी दिखाई देता है। रिजर्व बैंक के बुलेटिन में बताया गया है कि ट्रैक्टर सेल्स ग्रोथ एवं फ्यूल कंजम्प्शन में तेजी और एयर पैसेंजर ट्रैफिक में लगातार ग्रोथ से रिकवरी के माहौल में मदद मिली है। इसमें आगे कहा गया है कि ग्रामीण इलाकों में मांग का सिलसिला बना हुआ है। दरअसल, कृषि आय में बढ़ोतरी का असर मांग पर दिख रहा है। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान ग्रामीण इलाकों में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की मांग में 9.9 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 5.7 पर्सेंट था। दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान शहरी मांग में भी रिकवरी देखने को मिली और इसमें इससे पिछली तिमाही के मुकाबले तकरीबन दोगुनी बढ़ोतरी हुई।

https://hindi.moneycontrol.com/news/india/economy/indicators-point-towards-pick-up-in-economic-activity-momentum-in-h2fy25-rbi-bulletin-1958502.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.