ट्रेंडिंग
Kidney Damage: इन 6 गलतियों से बचें, वरना किडनी डैमेज होकर बन सकती है गंभीर समस्या - kidney damage t... महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में 31 मार्च 2025 तक निवेश का मौका, फिर बंद हो जाएगी ये योजना! - ma... DDA Flats Scheme: दिल्ली में 25% डिस्काउंट पर घर खरीदने का मौका, 31 मार्च तक करना होगा अप्लाई - dda ... EPFO: 15 मार्च तक कर्मचारी पूरा करें यह जरूरी काम, नहीं तो छूट सकता है ELI योजना का फायदा - epfo pro... इंडियन मार्केट्स का रिटर्न 2025 में डबल डिजिट में रहेगा, इन सेक्टर्स में निवेश से हो सकती है तगड़ी क... 31 March 2025 Deadline: 31 मार्च तक करें निवेश, वरना छूट जाएंगे ये खास Fixed Deposit स्कीम्स - fixed... Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समुदायों में झड़प, कई वाहन और दुकानें जलक... Viral video: इंटरनेट पर छाया 'नंबर जुगाड़', छात्र ने परीक्षा में खुद को फेल से बना लिया पास - viral ... 31 मार्च से पहले करें टैक्स सेविंग, 1 अप्रैल से शुरू होगा ITR फाइलिंग सीजन - invest before 31 march ... HAL का स्टॉक बीते 6 महीनों में 26% फिसला, अभी इनवेस्ट नहीं किया तो शायद ही यह मौका दोबारा मिलेगा - h...

AIR India Flight: प्लेन के टॉयलेट में फंसे मिले पॉलिथिन बैग-कपड़े! विमान को इस वजह से लौटना पड़ा शिकागो – air india chicago delhi flight lavatory clogging in flight which returned to us

5

Air India Chicago-Delhi Flight: एयर इंडिया एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के फ्लाइट को बीच रास्ते से शिकागो वापस लौटना पड़ा। वहीं अब इस पूरे मामले में एयर इंडिया ने खुद सफाई दी है। एयर इंडिया ने बताया, टॉयलेट जाम होने की वजह से विमान को वापस लौटना पड़ा। कंपनी ने बताया, जांच से पता चला कि पानी के जरिये पॉलिथीन बैग और कपड़े के टुकड़े बहाए गए जो पाइपलाइन में फंस गए थे।बीच रास्ते से लौटना पड़ा थाबता दें कि एयर इंडिया ने सोमवार को यह पुष्टि की कि शिकागो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI126 के टॉयलेट में तकनीकी खराबी आ गई थी। एयरलाइंस ने इस बारे में एक बयान जारी किया है। पहले खबर आई थी कि 12 में 11 टॉयलेट काम ही नहीं कर रहे थे और जाम हो गए थे, लेकिन जारी बयान में कहा गया है कि आठ टॉयलेट में खराबी आ गई थी।संबंधित खबरेंएयर इंडिया ने कही ये बातएयरलाइन ने कहा, “हम पुष्टि करना चाहते हैं कि घटना की जांच में हमारी टीम को पॉलीथीन बैग, कपड़े और चिथड़े मिले, जिन्हें शौचालय के पाइपलाइन में फ्लश कर दिया गया था। इस वजह से शौचालय काम नहीं कर पाए। हम उन यात्रियों के प्रति पूरी सहानुभूति रखते हैं, जिन्हें इस असुविधा का सामना करना पड़ा और जिनकी यात्रा योजनाएं फ्लाइट के डायवर्जन से प्रभावित हुई हैं।”एयर इंडिया की फ्लाइट AI126 के यात्रियों को 10 घंटे की उड़ान के बाद शिकागो, अमेरिका वापस लौटना पड़ा, क्योंकि विमान के कुछ शौचालय जाम हो गए थे। एयरलाइन ने शिकागो ओ’हारे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान की वापसी की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में “तकनीकी समस्या” आई थी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि सभी यात्री और चालक दल को बिना किसी समस्या के विमान से उतार लिया गया था।इस वजह से आई दिक्कतबता दें कि एयर इंडिया की इस फ्लाइट में 342 सीटें थीं, जिनमें से 303 इकॉनमी सीटें थीं। एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने पर रिफंड का भी ऑपशन दिया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि विमान के उड़ान भरने के करीब एक घंटे 45 मिनट बाद, 12 में से आठ शौचालय खराब हो गए क्योंकि उनमें पॉलिथीन बैग, चिथड़े और कपड़े बह गए थे।एयरलाइन ने कहा, “विमान उस समय अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ रहा था और कुछ यूरोपीय शहरों को पार कर चुका था। हालांकि, रात के समय अधिकांश यूरोपीय हवाई अड्डों पर उड़ानों पर प्रतिबंध था, इसलिए विमान को वापस शिकागो की ओर मोड़ने का फैसला लिया गया। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए लिया गया था।” एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को तुरंत सहायता दी गई, जिसमें अन्य फ्लाइट और होटल का ठहरने की व्यवस्था भी शामिल था। एयरलाइन ने यह भी बताया, ” हमारी टीम को पहले भी अन्य फ्लाइट के बाथरुम में बहाए गए कचरे के अलावा कंबल, इनरवियर और डायपर जैसी चीजें मिल चुकी हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.