PAK vs NZ Highlights : अपने ही घर में क्रिकेट खेलना भूले पाकिस्तान के खिलाड़ी, पहले गेंदबाजों की धुलाई फिर सुस्त बल्लेबाजी – champions trophy 2025 pak vs nz highlight babar azam sluggish innings and bad bowling pakistan bowlers
Champions Trophy 2025, PAK vs NZ Highlights : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है और ओपनिंग मुकाबले में ही मेजबान पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले को कीवी टीम ने जीत लिया है। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 321 रनों का टारगेट सेट किय। जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट गंवाकर 260 से ज्यादा रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने ये मुकाबला 60 रनों से अपने नाम किया। पाकिस्तान को अब अपना अगला मुकाबला भारत के साथ खेलना है। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में क्या-क्या खास देखने को मिला है।बाबर आजम की सुस्त पारीन्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह उनकी खराब बल्लेबाजी रही। पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करने आए बाबर आजम ने काफी सुस्त पारी खेली। बाबर आजम 90 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें, सैंटनर की गेंद पर केन विलियम्सन ने कैच किया। बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई थी।।संबंधित खबरेंपाकिस्तान को 321 रन का टारगेट मिला था, लेकिन उनकी शुरुआत बहुत ही खराब रही। टीम ने 8 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। सऊद शकील 19 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विल ओ’रुरके ने मैट हेनरी के हाथों कैच आउट कराया। दूसरे विकेट के रूप में कप्तान मोहम्मद रिजवान 22 के स्कोर पर 14 गेंदों पर 3 रन बनाकर कैच आउट हुए। उन्हें भी ओ’रुरके ने आउट किया।अपने घर में ही बल्लेबाजी करना भूले पाक बल्लेबाजसलमान आगा ने 42 रन जरूर बनाए, लेकिन वह भी टीम को ज्यादा नहीं संभाल सके। इसी दौरान तैय्यब ताहिर 1 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने 153 रन पर छठा विकेट खो दिया। फिर बाबर आजम भी 64 रन बनाकर आउट हो गए। वह 90 गेंदों पर 64 रन बना पाए। 7वां विकेट शाहीन आफरीदी का गिरा, जो 14 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान को बड़ा झटका 229 रन पर लगा, जब खुशदिल शाह भी आउट हो गए। उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए। खुशदिल को ओ’रुरके ने अपने जाल में फंसाया और ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराया।टॉम लैथम और विल यंग की शानदार पारीइस मुकाबले में न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने 104 गेंदों पर 118 रन बनाए, जबकि विल यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन बनाए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रन जड़े। इन तीनों की शानदार पारियों के कारण न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 320 रन बना डाले। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि एक विकेट अबरार अहमद को मिला।न्यूजीलैंड की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी रही लेकिन उन्हें पहला झटका 39 रन पर लगा, जब डेवोन कॉन्वे (10) को अबरार अहमद ने आउट किया। इसके बाद केन विलियमसन (1) भी जल्दी आउट हो गए और नसीम शाह की गेंद पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच हो गए। विल यंग ने 108 गेंदों पर शतक पूरा किया। लेकिन शतक जड़ने के कुछ समय बाद, विल यंग (107) नसीम शाह का शिकार बने। यंग ने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। यह शतक चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला शतक था। यंग और लैथम के बीच 118 रनों की शानदार साझेदारी हुई।
https://hindi.moneycontrol.com/news/india/sports/champions-trophy-2025-pak-vs-nz-highlight-babar-azam-sluggish-innings-and-bad-bowling-pakistan-bowlers-1958503.html