Pakistan Train Hijack: सुरंग में गोलीबारी कर BLA ने ऐसे हाईजैक की जाफर एक्सप्रेस, सरकारी कर्मचारी हैं ज्यादातर यात्री – pakistan train hijack firing in tunnel built inside a mountain how bla hijacked jaffar express balochistan
पाकिस्तान के बोलन जिले में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर गोलीबारी करने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया है। इस हाईजैक की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। उसे एक बयान जारी कर कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा करने के बाद पाकिस्तानी सेना की जमीनी कार्रवाई को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। भीषण झड़पों के बाद पाकिस्तानी थल सेना को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि, पाकिस्तानी हेलीकॉप्टरों और ड्रोनों की बमबारी अभी भी जारी है।शुरआती जानकारी के मुताबिक, ढाडर के मिश्काप इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर BLA के हमले के बाद ट्रेन पहाड़ी के अंदर बनी एक सुरंग में रुक गई। सुरंग के अंदर ट्रेन और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी BLA के कब्जे में हैं।BLA ने खुली चेतावनी दी है कि अगर हवाई हमले तुरंत नहीं रोके गए, तो अगले एक घंटे के भीतर सभी 100 से ज्यादा बंधकों को मार दिया जाएगा। इस ऑपरेशन में, BLA की मजीद ब्रिगेड, STOS, फतेह स्क्वाड और जर्राब यूनिट पूरी तरह से जवाबी हमले में लगी हुई है, और किसी भी सैन्य घुसपैठ के भयंकर परिणाम होंगे।संबंधित खबरेंइस घटना के बाद अशांत बलूचिस्तान प्रांत की सरकार ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों को ‘आपातकालीन कदम’ उठाने का निर्देश दिया। खबरों के मुताबिक, विद्रोहियों के हमले में ट्रेन का लोको पायल घायल हो गया है और उसमें सुरक्षा गार्ड ने जवाबी गोलीबारी की है।रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार हैं और इसमें कुल नौ डिब्बे हैं। उनका कहना है कि ज्यादातर यात्री सरकारी कर्मचारी थे और ड्राइवर घायल हो गया।वहीं ट्रेन के आसपास गोलीबारी जारी है, जिसमें ट्रेन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ यात्रियों के भी घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों के घटनास्थल पर पहुंचने से हताहत होने की आशंका। सिबी अस्पताल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।Pakistan Train Hijack Live