ट्रेंडिंग
HAL का स्टॉक बीते 6 महीनों में 26% फिसला, अभी इनवेस्ट नहीं किया तो शायद ही यह मौका दोबारा मिलेगा - h... Gold Rate Today: शनिवार को महंगा हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट - gold rate today 15 march... weather Update: देशभर में मौसम का यू-टर्न! बारिश, ठंडी हवाओं और बर्फबारी से बदलेंगे हालात, जानें आपक... Holi 2025 Diabetes Care: डायबिटीज के मरीजों ने होली में खा ली मिठाई तो करें यह काम, फौरन कंट्रोल होग... Business Idea: गर्मी के मौसम में कूल-कूल इस बिजनेस से करें अंधाधुंध कमाई, सिर्फ 10,000 रुपये में करे... Bank Holiday: आज 15 मार्च को होली के कारण इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI की पूरी लिस्ट -... Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका आज का दिन, जानें क्या कहता हैं आपका राशिफल - aaj ka rashifal today... Vadodara Accident: कौन है लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया? रईसजादे ने तेज रफ्तार कार से कई लोगों को उड़ाय... Jasprit Bumrah: 'बुमराह को और भी मेहनत करने...', इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने क्यों कही ऐसी बात... अयान मुखर्जी के पिता Deb Mukherjee का 83 साल की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर - film...

Trade setup for February 20: बाजार खुलने से पहले इन आंकड़ों पर गौर करना जरूरी – trade setup for february 20 top things to know before the opening bell

6

शेयर बाजार 19 फरवरी को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इंडेक्स ने लगातार 22,800 पर सपोर्ट लिया, लेकिन मोटे तौर पर सेंटीमेंट बेयरिश रहा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आने वाले सत्रों में इंडेक्स 23,000 से ऊपर चढ़ने की कोशिश कर सकता है। इससे ऊपर 23,200-23,500 अहम बाधा हो सकती है। हालांकि, 23,000 से नीचे कंसॉलिडेशन जारी रह सकता है। हम आपको यहां अहम डेटा प्वाइंट्स के बारे में बता रहे हैं, ताकि आपको बेहतर तरीके से ट्रेड करने में मदद मिल सके: निफ्टी 50 के लिए अहम लेवल पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 23,022, 23,078 और 23,168पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 22,843, 22,787 और 22,697संबंधित खबरेंस्पेशल फॉर्मेशन: निफ्टी 50 ने डेली चार्ट में ऊपरी छाया के साथ बुलिश कैंडर बना रखा है, जो ऊंचे स्तर पर बिकवाली के दबाव की तरफ इशारा करता है। मोटे तौर पर ट्रेंड अभी भी बेयर्स के पक्ष में है, क्योंकि इडेक्स अभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। 2) बैंक निफ्टी के लिए अहम लेवल (49,570)पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,649, 49,843 और 50,158पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 49,019, 48,825 और 48,510Fibonacci रीस्ट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 50,374, 51,155Fibonacci retracement पर आधारित सपोर्ट: 47,866, 46,078स्पेशल फॉर्मेशन: बैंक निफ्टी इंडेक्स ने डेली टाइम फ्रेम में लॉन्ग बुलिश कैंडल बना रखा है, जो बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह दिखता है। 3) निफ्टी कॉल ऑप्शंस डेटा वीकली ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, मैक्सिमम कॉल ओपन इंटरेस्ट 23,500 स्ट्राइक (1.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट के साथ) पर देखा गया। यह लेवल शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए अहम रेजिस्टेंस के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा 23,100 स्ट्राइक (92.39 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 23,400 स्ट्राइक (80.58 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) था। 4) निफ्टी पुट ऑप्शंस डेटा पुट साइड की बात करें, तो मैक्सिमम ओपन इंटेरस्ट 22,500 स्ट्राइक (81.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) पर देखा गया। इसके बाद यह आंकड़ा 22,000 स्ट्राइक (80.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 22,800 स्ट्राइक (69.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) था। 5) बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शंस डेटा मंथली ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, मैक्सिमम कॉल ओपन इंटरेस्ट 19.48 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ 51,000 था। यह शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के लिए अहम रेजिस्टेंस लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा 50,000 स्ट्राइक (12.12 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) और 51,000 स्ट्राइक (12.09 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स) था। 6) बैंक निफ्टी पुट ऑप्शंस डेटा पुट साइड की बात करें, तो मैक्सिमम पुट ओपन इंटरेस्ट का लेवल 15.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ 49,000 स्ट्राइक पर देखा गया, जो इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट लेवल के तौर पर काम कर सकता है। इसके बाद यह आंकड़ा क्रमशः 48,000 स्ट्राइक (13.64 लाख कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ) और 47,500 स्ट्राइक था।

https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/trade-setup-for-february-20-top-things-to-know-before-the-opening-bell-1958509.html

Leave A Reply

Your email address will not be published.