Holi Metro Update: त्योहार के दिन सुबह नहीं दौड़ेंगी मेट्रो, जानें कब से शुरू होगी सेवा – holi metro update metro timing change services start at this time on these routes know all details
रंगों के त्योहार होली के मौके पर दिल्ली मेट्रो की रफ्तार पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगने वाला है। 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित, सुबह से दोपहर 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। यानी इस दौरान आप मेट्रो से सफर नहीं कर पाएंगे। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवा सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी। ये बदलाव त्योहार के दौरान सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए किया गया है।हर साल होली पर मेट्रो सेवाओं में कुछ घंटों का ब्रेक दिया जाता है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो और सार्वजनिक व्यवस्था बनी रहे। इसलिए अगर आप होली के दिन मेट्रो से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो इसे ध्यान में रखते हुए ही अपनी ट्रिप प्लान करें।गोल्डन लाइन का सुरंग निर्माण संबंधित खबरेंकिशनगढ़ से वसंत कुंज मेट्रो स्टेशन तक 1.55 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। ये सुरंग दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत 19.34 किलोमीटर लंबे भूमिगत कॉरिडोर का हिस्सा है, जो एरोसिटी को तुगलकाबाद से जोड़ेगा। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों और बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर और आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू की मौजूदगी में वसंत कुंज स्टेशन साइट पर मनाया गया।91 मीटर लंबी टीबीएम से हुआ सुरंग निर्माणटनल बोरिंग मशीन (TBM) के जरिए इस सुरंग का निर्माण किया गया, जिसकी लंबाई 91 मीटर है। इस प्रक्रिया में 1,107 सुरंग रिंग लगाए गए हैं, जिससे सुरंग का आंतरिक व्यास 5.8 मीटर हो गया है। सुरंग की औसत गहराई 23 मीटर है, जिसमें न्यूनतम गहराई 15.7 मीटर और अधिकतम 30.2 मीटर तक पहुंचती है। इसके समानांतर एक और सुरंग भी निर्माणाधीन है, जिसे जून 2025 तक पूरा किए जाने की उम्मीद है।2025 तक दिल्ली मेट्रो बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्डदिल्ली मेट्रो अपने नेटवर्क विस्तार की रफ्तार से जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा शहरी मेट्रो नेटवर्क बनने की दिशा में बढ़ रही है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वर्तमान में न्यूयॉर्क शहर 399 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क के साथ पहले स्थान पर है। लेकिन दिल्ली मेट्रो 2025 तक 12 किलोमीटर की नई लाइन के उद्घाटन के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी और दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो लाइन का खिताब अपने नाम कर लेगी।Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान हाईजैक ट्रेन से छुड़ाए गए 104 बंधक, 16 BLA के लड़ाके ढेर, पाक सेना का दावा