ट्रेंडिंग
Delhi Fire: कनॉट प्लेस के मशहूर रेस्टोरेंट Bikkgane बिरयानी में लगी आग, 6 लोग झुलसे, गैस सिलेंडर रिस... Happy Holi 2025: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को होली की बधाई, जा... Fund flow action : विदेशी निवेशकों ने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, DII ने की 1,723 करोड़ रुपये के श... Earthquake: होली के दिन सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में कांपी धरती, 5.2 रही तीव्रता - e... Holi Skin Care: रंगों की मस्ती में न हो स्किन और बालों का नुकसान, होली से पहले अपनाएं ये जरूरी टिप्स... Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करते ही निकल पड़ेगी लॉटरी, फौरन बिक जाएगा यह प्रोडक्ट, बन जाएंगे कर... Holi 2025 Diabetes Care: होली पर डायबिटीज के मरीज इन मिठाइयों का टेंशन फ्री होकर करें सेवन, ब्लड शुग... Bank Holiday: होली के दिन इन राज्यों बंद होंगे बैंक, यहां खुलेंगी सभी ब्रांच, चेक करें RBI लिस्ट - b... IT मंत्री ने क्यों डिलीट किया Starlink के स्वागत वाला ट्वीट? अश्विनी वैष्णव पर विपक्ष हुआ हमलावर - s... Multibagger Stock: पिछली होली से अब तक 340% चढ़ा शेयर, 2 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹33 लाख - multibagge...

सिर्फ 250 रुपये में SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, आदित्य बिड़ला एमएफ ने लॉन्च की ‘छोटी सिप’ – sip investment aditya birla sun life mutual fund launches choti sip know its term and conditions

4

आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने ‘छोटी सिप’ की शुरुआत की है। इसका मकसद आबादी के उस हिस्से को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश का मौका देना है, जो अभी इससे दूर है। इस प्लान में इनवेस्टर हर महीने 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। सिर्फ डेट, सेक्टोरल और थिमैटिक, स्मॉल और मिडकैप को छोड़ बाकी सभी स्कीम में छोटी सिप से निवेश की सुविधा उपलब्ध है।कम से कम 60 किस्त का पेमेंट करना होगाएसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) ऐसे लोगों को भी म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश की सुविधा देने की कोशिश कर रही हैं, जिनकी इनकम कम है। आदित्य बिड़ला सनलाइफ की यह स्कीम इस दिशा में एक बड़ा कदम है। छोटी सिप से निवेश करने के लिए एएमसी ने कुछ शर्तें तय की हैं। जैसे इनवेस्टर को कम से कम 60 किस्त तक स्कीम में निवेश करना होगा। हालांकि, 60वीं किस्त पूरी होने से पहले इनवेस्टर को अपने पैसे निकालने की इजाजत है।संबंधित खबरेंपहले से किसी म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं होना चाहिएछोटी सिप में निवेश करने के लिए एक दूसरी शर्त यह है कि निवेशक का पहले से किसी म्यूचुअल फंड में सिप या एकमुश्त निवेश नहीं होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आप पहले से म्यूचु्अल फंड की स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो आप छोटी सिप का फायदा नहीं उठा सकते। छोटी सिप के तहत सिर्फ ग्रोथ का ऑप्शन उपलब्ध है। इनवेस्टर को NACH या UPI Auto Pay के जरिए निवेश करना होगा।कम इनकम वाले भी सिप से कर सकेंगे निवेशआदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के एमडी और सीईओ ए बालासुब्रमणियन ने कहा कि छोटी सिप ने एंट्री बैरियर खत्म कर दी है। इससे सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट को बढ़ावा मिलेगा। इस पहल से फाइनेंशियल इनक्लूजन को बढ़ावा मिलेगा। लोग अनुशासित निवेश की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे। सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कम अमाउंट से म्यूचुअल फंड में निवेश वाली स्कीम शुरू करने पर दिया था।यह भी पढ़ें: Starlink के साथ जियो और एयरटेल के समझौते से आपको होगा क्या फायदा?लंबी अवधि में निवेश से बड़ा फंड तैयार होगाएक्सपर्ट्स का कहना है कि छोटी सिप से ऐसे लोगों को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करने का मौका मिलेगा, जिनकी इनकम कम है। इससे कम इनकम वाले लोगों के बीच भी अनुशासित निवेश की आदत को बढ़ावा मिलेगा। म्यूचुअल फंड की स्कीम में लंबी अवधि के निवेश से काफी फर्क पड़ता है। कम अमाउंट से लंबी अवधि तक निवेश करने पर भी बड़ा फंड तैयार हो जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.