ट्रेंडिंग
SIP में घटा निवेश तो HDFC AMC को लगा झटका, बिकवाली के दबाव में 2% से अधिक टूट गए शेयर - hdfc amc sha... US Inflation: इंडिया और अमेरिका में इनफ्लेशन में बड़ी गिरावट, जानिए यह क्यों आपके लिए है बड़ी खबर - ... Mutual Funds ने फरवरी में इन 10 शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा, देखें पूरी लिस्ट - top 10 stocks wi... TATA steel news : जेपी मॉर्गन द्वारा टारगेट बढ़ाए जाने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में 2% की तेजी - ... गिरावट में भी तनकर खड़ा है Gariel India का स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है तगड़ी कमाई - gariel i... Travel Tips: आधे दाम में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस बुकिंग से पहले याद रखें ये 6 टिप्स - travel tips boo... एसेट मोनेटाइजेशन की रफ्तार तेज, BSNL और MTNL को मिले 13,000 करोड़ रुपए, 13% भागा MTNL  का शेयर - ass... IndusInd Bank में शॉक से बचे ये म्यूचुअल फंड्स, एक महीने पहले ही बेच दिए ₹1600 करोड़ के शेयर - indus... Bank Holiday: होली के दिन शुक्रवार को इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक, जानें RBI ने क्यों किया ऐसा -... Stock Market LIVE Updates : सेंसेक्स, निफ्टी की शुरुआती बढ़त खत्म, एमटीएनएल में 10% की तेजी - live s...

Holi Namaz Row: होली पर जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे के बाद होगी, अयोध्या में मौलवी का बड़ा ऐलान – holi namaz row in up friday prayers on holi 2025 will be held after 2 pm ayodhya maulvi makes a big announcement

3

Holi Namaz Row: इस बार होली और जुमा एक ही दिन शुक्रवार (14 मार्च) को पड़ रहे हैं। होली वाले दिन जुमे (शुक्रवार) की नमाज के चलते प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इस क्रम में होली के त्योहार के मद्देनजर भगवान राम की नगरी अयोध्या की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर दो बजे के बाद अदा करने का ऐलान किया गया है। अयोध्या के एक अहम मौलवी मोहम्मद हनीफ ने शुक्रवार की नमाज के लिए व्यापक गाइडलाइंस जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि होली के त्योहार के मद्देनजर अयोध्या की सभी मस्जिदों में शुक्रवार (जुमा) की नमाज दोपहर दो बजे के बाद अदा की जाएगी।अयोध्या स्थित मस्जिद सराय की कमेटी के अध्यक्ष हनीफ ने पीटीआई से कहा कि होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया जाएगा। हनीफ ने कहा, “होली के त्योहार के समय को ध्यान में रखते हुए हमने सभी मस्जिदों को दोपहर दो बजे के बाद जुमे की नमाज अदा करने का निर्देश दिया है, क्योंकि जुमे की नमाज शाम 4:30 बजे तक पढ़ी जा सकती है।”सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत अयोध्या में तब्लीगी जमात मरकज के ‘अमीर’ हनीफ ने लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हम अपने हिंदू भाइयों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। हम उनकी खुशी में शामिल होते हैं और जश्न में उनके साथ खड़े होते हैं।”संबंधित खबरेंहनीफ ने कहा, “मैंने मुस्लिम समुदाय के सभी सदस्यों से भी होली के दौरान धैर्य और उदारता दिखाने का आग्रह किया है। अगर कोई उन्हें रंग लगाता है, तो उन्हें मुस्कुराकर जवाब देना चाहिए और प्यार और सम्मान की भावना से ‘होली मुबारक’ कहना चाहिए।”स्थानीय लोगों ने की तारीफउन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि होली और जुमा एक साथ आए हैं। ऐसा कई हुआ है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एकता को बढ़ावा देने का अवसर है। स्थानीय व्यवसायी सौरभ विक्रम सिंह ने जुमे की नमाज के समय में बदलाव के कदम की तारीफ की।उन्होंने कहा, “हमारे शहर में हम अपने मुस्लिम भाइयों पर कभी भी रंग नहीं डालते क्योंकि हम शांति बनाए रखने के महत्व को समझते हैं। सहयोग की भावना हमेशा बनी रहती है और जब भी होली और जुमा एक साथ आते हैं, तो उत्सव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से बीतता है।”प्रशासन ने उठाए ये बड़े कदमअयोध्या के जिलाधिकारी (DM) चंद्र विजय सिंह ने त्योहार के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होलिका दहन केवल पारंपरिक स्थलों पर ही करने की अनुमति होगी। सिंह ने कहा, “सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, होलिका दहन केवल स्थापित स्थानों पर ही किया जाएगा। नए स्थानों पर इसे प्रतिबंधित किया गया है।”ये भी पढ़ें- Sambhal: होली से पहले संभल की जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका गयाउन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। डीएम ने पीटीआई से कहा, “हम व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी होलिका दहन स्थलों पर पुलिस कर्मियों को भी तैनात कर रहे हैं। प्रशासन सतर्क है, खासकर रमजान के पवित्र महीने के चलते। शांतिपूर्ण त्योहार सुनिश्चित करने के लिए शहरों और गांवों में धार्मिक नेताओं और समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.