कर्नाटक का कौन अधिकारी एक्ट्रेस रान्या राव की कर रहा था मदद? सोना तस्करी मामले में बड़ा खुलासा – ranya rao gold smuggling case which karnataka official was helping kannada films actress big revelation
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू स्थित आर्थिक अपराधों की एक विशेष अदालत ने बुधवार (12 मार्च) को कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। रान्या राव को करोड़ों रुपये के सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने अदालत को बताया कि रान्या राव को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से बचने में कथित तौर पर मदद करने वाले प्रोटोकॉल अधिकारी को सीनियर्स से निर्देश मिले थे। अदालत के 14 मार्च को फैसला सुनाने की संभावना है।रान्या राव कर्नाटक के सीनियर IPS अधिकारी की बेटी हैं। राव का प्रतिनिधित्व कर रहीं वरिष्ठ वकील किरण जावली ने जमानत की सुनवाई के दौरान दलील दी कि DRI के अधिकारियों ने गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। जावली ने कहा कि जारी किए गए गिरफ्तारी दस्तावेज में स्पष्ट रूप से गिरफ्तारी के आधार नहीं बताए गए थे। जैसा कि डीके बसु मामले में सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक है।उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रक्रियागत चूक आरोपों की गंभीरता की परवाह किए बिना जमानत देने को उचित ठहराती है। डीआरआई की कानूनी टीम ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए राव के खिलाफ आरोपों की गंभीरता को उजागर किया। उन पर सोने की तस्करी के एक बड़े मामले में शामिल होने का आरोप लगाया।संबंधित खबरेंउन्होंने दलील दी कि रान्या राव को जमानत देने से जांच में बाधा आ सकती है और संभावित रूप से सबूतों के साथ छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित करने की संभावना हो सकती है। रान्या राव को 3 मार्च को 12.56 करोड़ रुपये के सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था। रान्या राव सोना तस्करी मामले की DRI जांच कर रही है। वहीं, CBI भी जांच में शामिल हो गई है।पिता के खिलाफ जांच के आदेशरान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले में उनके सौतेले पिता एवं DGP रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि गौरव गुप्ता की नियुक्ति का आदेश सोमवार रात जारी किया गया। सरकार ने बेंगलुरू एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों की कथित चूक और कर्तव्य के प्रति लापरवाही की अपराध जांच विभाग (CID) से जांच का भी आदेश दिया है।रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। सरकारी आदेश में कहा गया है, “प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के संबंध में तथ्यों और परिस्थितियों की जांच तथा इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर के राज्य के DGP एवं कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निगम के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए एसीएस गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।’आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी को तुरंत जांच शुरू करने के साथ एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। आदेश में कहा गया है कि फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह दुबई से अवैध तरीके से सोना लेकर बेंगलुरु आ रही थीं।ये भी पढ़ें- Starlink के इंटरनेट प्लान की कीमत क्या होगी? एलॉन मस्क ने भारत में हाई स्पीड इंटरनेट के लिए Airtel-Jio के साथ किया समझौताआदेश में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान मीडिया में यह खबर आई कि गिरफ्तार रान्या ने एयरपोर्ट पर सीनियर अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग किया। आदेश के मुताबिक, ऐसी खबर मिली है कि रान्या के विदेश जाने और वहां से लौटने के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा कर्तव्य निर्वहन में बरती गई लापरवाही की जांच करने के लिए भी सीआईडी को निर्देश दिया गया है।