ट्रेंडिंग
LG Electronics India के IPO को SEBI से हरी झंडी, ₹15000 करोड़ रह सकता है साइज - lg electronics india... Ather Energy ने फाइल किए अपडेटेड IPO पेपर, ₹14000 करोड़ की वैल्यूएशन पर नजर - ather energy has re fi... "माधुरी दीक्षित 'सेकंड ग्रेड' हीरोइन हैं": दिग्गज कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, बीजेपी भड़की - madh... OTT Releases: होली की शाम को और ज्यादा शानदार बनाएंगे ये फिल्में और वेब सीरीज, जानें इस वीकेंड OTT प... अगर EU ने नहीं छोड़ी जिद तो US यूरोपीय शराब, वाइन और शैंपेन पर लगाएगा 200% टैरिफ, ट्रंप की धमकी - do... Russia Ukraine War: जल्द रुक सकता है रूस-यूक्रेन युद्ध, पुतिन बोले- संघर्ष विराम के लिए तैयार, लेकिन... Aamir Khan: नए रिलेशनशिप में आमिर खान, गर्लफ्रेंड गौरी संग मनाया जन्मदिन, मीडिया से कराया रूबरू? - a... CBSE ने छात्रों को दी बड़ी राहत, 15 मार्च को होली के कारण छूट गई बोर्ड परीक्षा तो कोई बात नहीं, मिले... 'उत्तर भारत में एक महिला 10 पुरुषों से शादी कर सकती है': स्टालिन के मंत्री का शर्मनाक बयान, जीभ काटन... Bhagyashree Injury: पिकलबॉल खेलते समय भाग्यश्री के साथ हुआ बड़ा हादसा, सर्जरी के बाद लगे इतने टांके!...

Multibagger Stocks: 22 साल 14144 % रिटर्न, तीन महीने में पैसे डबल, इस धांसू शेयर पर एक्सपर्ट ने भी लगाया दांव – multibagger penny stocks astra microwave products share price rocketed made crorepati what should investors do now check target price

3

Multibagger Penny Stocks: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जो लॉन्ग ही नहीं, शॉर्ट टर्म में निवेशकों को फटाफट ताबड़तोड़ रिटर्न देता है और अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स (Astra Microwave Products) ऐसा ही एक स्टॉक है। 22 साल में इसने निवेशकों को 14144 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया और 71 हजार रुपये से कम के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। वहीं पिछले साल महज 3 महीने में ही इसने निवेशकों के पैसों का डबल से अधिक कर दिया। अब मार्केट में बिकवाली की आंधी के बीच यह भी फिसल गया लेकिन इसकी कारोबारी सेहत को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें पैसे लगाने की सलाह दी है। आज बीएसई पर यह 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 623.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।मल्टीबैगर साबित हुआ Astra Microwave Productsअस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है। 11 अप्रैल 2003 को यह महज ₹4.38 में मिल रहा था। अब यह ₹623.90 पर है यानी कि 22 साल में निवेशक महज 71 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बन गए। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर ₹510.65 पर था। इस निचले स्तर से 3 ही महीने में ही यह 107 फीसदी से अधिक उछलकर 18 जून 2024 को ₹1059.75 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी तीन ही महीने में निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो गया। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 41% से अधिक डाउनसाइड है।संबंधित खबरेंअब आगे क्या है रुझान?अस्त्र माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स डिफेंस, टेलीकॉम और स्पेस के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम्स, माइक्रोवेव चिप्स और माइक्रोवेव-बेस्ड कंपोनेंट्स और सबसिस्टम्स बनाती है। दिसंबर 2024 तिमाही में हेल्दी ऑर्डर एग्जेक्यूशन के दम पर इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़ा और ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 15 फीसदी बढ़ गया लेकिन मार्जिन 29.5 फीसदी पर स्थिर रहा। नेट प्रॉफिट में 9 फीसदी की तेजी आई।कंपनी के चालू वित्त वर्ष 2025 के नौ महीने में 674 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला जिसमें से करीब 70 फीसदी तो घरेलू डिफेंस ऑर्डर्स है जिससे ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास को उम्मीद है कि मार्जिन विस्तार और कमाई को सपोर्ट मिलेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक मॉडर्नाइजेशन से आगे भी ऑर्डरबुक मजबूत रह सकता है। शेयरों की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से यह 41 फीसदी नीचे है तो इस तेज गिरावट को ब्रोकरेज फर्म निवेश के सुनहरे मौके के तौर पर देख रहा है और 768 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग बकररार रखा है।CFO की इन बातों पर निवेशक फिदा, Tata Motors में आई 3% से अधिक तेजीGensol Engineering के शेयरों ने क्यों डुबोई 80% पूंजी? निवेशकों को बार-बार मिले संकेत, ऑल इज नॉट वेलडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.